IND vs WI: को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर गाज गिर सकती है. भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जिसकी शुरू दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है.
जहां भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5टी20 मैच सीरीज खेली जाएंगी. 3 मैचों की वनडे सीरीज के सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है तो चलिए आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के संभावित दल में किन 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है?
रोहित-कोहली की हो सकती है छुट्टी
Virat Kohli and Rohit Sharma
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. जब उनसे बड़े इवेंट में रनों की दरकार होती है तो वह फिसड्डी साबित होते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC में मिली शर्मनाक हार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उनसे काफी उम्मीदें थी कि वह इस महामुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे.
टीम इंडिया के कप्तान ने पहले पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए. जबकि विराट कोहली का भी प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. उन्होंने भी दोनों पारियों में 14, 49 रन बनाए. अगर इन खिलाड़ियों ने थोड़ा साभी इंटेंट दिखाया होता तो WTC का फैसला कुछ औऱ भी सकता था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली वनडे सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर Team India में इन युवा खिलाड़ियों होगी एंट्री
इस साल भारत में अक्टूबर में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां में जुट गई है. इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए टीम मैनेटमेंट कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकता है. जिन्होंने आईपीएल के दौरान अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं.
इस दौरे पर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 को मद्देनजर ऱखते हुए बीबीसीसी इस प्रारूप में सीनियर खिलाड़ियों को आसाम दें सकते है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकती है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल समेत इन 4 खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में चुना जा सकता है.