IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट के लिए इंडिया डोमिनिका पहुंच गई है. वेस्टइंडीज में टेस्ट खेलना कभी भी किसी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. भारतीय टीम भी इस सच्चाई को बखूबी समझती है.
इसलिए पहले टेस्ट के पूर्व टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं ताकि जो गलति विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हुई थी वो इस दौरे पर न हो. टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का एक विडियो वायरल हो रहा जिसमें खिलाड़ी कैच का अभ्यास करते दिख रहे हैं.
प्रैक्टिस सेशन का वीडियो वायरल
पहले टेस्ट मैच के पूर्व टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के लगभग सभी खिलाड़ी कैच का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ के साथ साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन, के एस भऱत, शुभमन गिल और ईशान किशन दिखाई दे रहे हैं. कैच अभ्यास के साथ ही खिलाड़ी मस्ती के मूड में लग रहे हैं. इस वजह से इस वीडियो को देखना काफी रोमांचक है.
That's one colourful fielding drill 😃👌#TeamIndia sharpen their reflexes ahead of the first Test against West Indies 😎#WIvIND pic.twitter.com/FUtRjyLViI
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
आसान नहीं टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने हाल के दिनों में निश्चित तौर पर बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है लेकिन बावजूद इसके वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. वेस्टइंडीज की टीम में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना रहा है. इन दोनों देशों के बीच अबतक 98 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 22 जबकि वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत हासिल की है. 46 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. आंकड़े वेस्टइंडीज के पक्ष में हैं लेकिन मौजूद स्थिति भारत के पक्ष में. अब देखना है कि इस दौरे पर दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल चुके हैं पाकिस्तान के ये दो दिग्गज गेंदबाज, एक तो ले चुका है 400 विकेट