IND vs WI: चौथे दिन जीत की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया, दिल्ली में वेस्टइंडीज की हालत खस्ता

Published - 12 Oct 2025, 05:18 PM | Updated - 12 Oct 2025, 05:21 PM

Team India

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ संघर्ष करती नज़र आई। टीम इंडिया (IND vs WI) फिलहाल जीत से बस कुछ कदम दूर है, जबकि मेहमान टीम एक बार फिर पारी की हार से बचने के लिए जूझ रही है।

IND vs WI: की पहली पारी – बल्लेबाजों का जलवा, 518 रन पर पारी घोषित

टीम इंडिया (IND vs WI) ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 518 रन पर अपनी पारी घोषित की। शुभमन गिल की कप्तानी में बल्लेबाजों ने शानदार जिम्मेदारी निभाई। रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम को मजबूत नींव दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा और ईशान किशन ने तूफानी अंदाज़ में रन जोड़कर स्कोर को 500 के पार पहुंचाया।

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। उनकी गेंदबाजी बिखरी हुई दिखी, जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने हर मौके का फायदा उठाया। अंततः शुभमन गिल ने रणनीतिक निर्णय लेते हुए 518 रन पर पारी घोषित की, ताकि टीम को गेंदबाजी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

कुलदीप-जडेजा की फिरकी का जादू, वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट

वेस्टइंडीज (IND vs WI) की पहली पारी भारत के स्पिन आक्रमण के आगे टिक नहीं सकी। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया।

एलिक एथेनाज और तेजनरेन चंद्रपॉल ने जुझारू शुरुआत की जरूर दी, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई और भारत ने उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली थी।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की वापसी की कोशिश, होप-कैम्पबेल का संघर्ष

फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने अपनी दूसरी पारी में संयम से शुरुआत की, लेकिन जल्द ही पहले दो विकेट गिर गए। तेजनरेन चंद्रपॉल (10) मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए, जबकि एलिक एथेनाज (7) वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंस गए।

इसके बाद शे होप और जॉन कैम्पबेल ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों में 100 रनों की शानदार साझेदारी की। जॉन कैम्पबेल ने 69 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इस दौरे पर फिफ्टी लगाने वाले पहले वेस्टइंडीज बल्लेबाज बने। वहीं, शे होप ने 80 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए 2019 के बाद अपनी पहली फिफ्टी दर्ज की।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे। टीम अभी भी भारत से 97 रन पीछे है। भारतीय गेंदबाज लगातार कोशिश करते रहे लेकिन तीसरे सेशन में उन्हें सफलता नहीं मिली।

चौथे दिन भारत की नजर जीत पर, वेस्टइंडीज की मुश्किलें बरकरार

दिल्ली की पिच अब धीरे-धीरे स्पिनरों के लिए मददगार हो रही है। जैसे-जैसे मैच चौथे दिन में जाएगा, गेंद और अधिक टर्न ले सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा से उम्मीद रहेगी कि वे जल्दी विकेट निकालें और टीम इंडिया (IND vs WI) को सीरीज में 2-0 की जीत दिलाएं।

टीम इंडिया(Team India) अब जीत की दहलीज पर खड़ा है। अगर चौथे दिन की सुबह भारतीय गेंदबाज जल्दी ब्रेकथ्रू ले लेते हैं, तो मैच अपने नाम करना तय है। वहीं, वेस्टइंडीज के पास अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है — लंबे समय तक टिके रहना और पारी की हार से बचना।

शे होप और कैम्पबेल की साझेदारी अब टीम की आखिरी उम्मीद है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की आक्रामक लय को देखते हुए यह चुनौती आसान नहीं होगी। चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए जीत की नई सुबह लेकर आ सकती है — जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह एक और निराशाजनक दोपहर साबित हो सकती है।

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही 2027 ODI वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने फिक्स कर ली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, गिल, रोहित, कोहली, केएल......

Tagged:

indian cricket team team india IND vs WI Delhi Test

तीसरे दिन भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की पहली पारी को 248 रन पर समेट दिया। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से शे होप और जॉन कैम्पबेल ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया।

भारत को चौथे दिन बस 8 विकेट झटकने होंगे ताकि वह वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के बाद ऑलआउट करके पारी के अंतर से मुकाबला जीत सके। फिलहाल टीम इंडिया मैच पर पूरी तरह हावी है और जीत से सिर्फ कुछ सत्र दूर है।