IND vs WI: दिल्ली टेस्ट जीतने से टीम इंडिया 58 रन पीछे, कोच गंभीर की इस गलती से चौथे नहीं अब बल्कि पांचवे दिन मिलेगी जीत
Published - 13 Oct 2025, 05:18 PM | Updated - 13 Oct 2025, 05:19 PM

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) अब जीत की देहलीज़ तक पहुंच चुकी है। टीम इंडिया (IND vs WI) फिलहाल जीत से बस 58 रन दूर है, जबकि मेहमान टीम एक बार फिर हार का सामना करने के कगार पर है।
IND vs WI की पहली पारी – बल्लेबाजों का जलवा, 518 रन पर पारी घोषित
टीम इंडिया (IND vs WI) ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 518 रन पर अपनी पारी घोषित की। शुभमन गिल की कप्तानी में बल्लेबाजों ने बेहतरीन जिम्मेदारी दिखाई।
यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार 175 रनों की पारी खेलकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी, वहीं साई सुदर्शन ने 87 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया। कप्तान शुभमन गिल ने भी नेतृत्व करते हुए नाबाद 129 रन ठोके, जबकि नितीश रेड्डी (43 रन) और ध्रुव जुरेल (44 रन) ने मिडिल ऑर्डर में अहम योगदान दिया।
वेस्टइंडीज (IND vs WI) के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों पर कोई दबाव नहीं बना सके। उनकी गेंदबाजी बिखरी हुई दिखी, जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने हर मौके का फायदा उठाया। अंततः शुभमन गिल ने रणनीतिक निर्णय लेते हुए 518 रन पर पारी घोषित की, ताकि टीम को गेंदबाजी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
कुलदीप-जडेजा की फिरकी का जादू, वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट
वेस्टइंडीज (IND vs WI) की पहली पारी भारत के स्पिन आक्रमण के आगे टिक नहीं सकी। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
एलिक एथेनाज और तेजनरेन चंद्रपॉल ने जुझारू शुरुआत की जरूर दी, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई और भारत ने उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली थी।
वेस्टइंडीज की जुझारू बल्लेबाज़ी: होप और कैम्पबेल के शतक से सम्मानजनक बढ़त, भारत को मिला 121 रन का लक्ष्य
वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 173 रन से आगे बढ़ाई। जॉन कैम्पबेल और शे होप ने तीसरे दिन की साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। दोनों बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों के सामने डटकर खेलते हुए शतकीय पारी खेली। कैम्पबेल ने 115 रन बनाए — यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था। वहीं, शे होप ने भी 103 रनों की शानदार पारी खेली और 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक दर्ज किया।
दोनों की शतकीय साझेदारी ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया। कप्तान रोस्टन चेज़ ने 40 रन की पारी खेली, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन बनाकर नाबाद रहे — यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था। वहीं, जेडन सील्स ने 32 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
भारत (IND vs WI) की ओर से गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी की। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लेकर अपना योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का आसान लक्ष्य है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के पास अब यह मौका है कि वह पांचवें दिन मुकाबला जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करे।
भारत की दूसरी पारी की स्थिति – जीत बस कुछ दूर
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने चौथे दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए। जायसवाल आठ रन बनाकर आउट हो गए । केएल राहुल (25*) और साई सुदर्शन (30*) क्रीज़ पर डटे हुए हैं। अब पांचवें दिन यानी 14 अक्टूबर को भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रन चाहिए, जो बताता है कि मुकाबला अब पूरी तरह भारत की मुट्ठी में है। अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लेगी।
लास्ट विकेट पर बिखरी टीम इंडिया, कोच गंभीर की खामोशी बनी चर्चा का विषय
हालांकि चौथे दिन के खेल के अंत में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल भी उठे। वेस्टइंडीज की आखिरी जोड़ी के खिलाफ भारतीय गेंदबाज लगातार कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन अटैकिंग फील्ड नहीं लगाई गई। टीम थोड़ा डिफेंसिव मूड में दिखी।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि कोच गौतम गंभीर डगआउट से चुपचाप सब देख रहे थे। उन्होंने एक बार भी संदेश नहीं भिजवाया कि गेंदबाज़ आक्रामक रवैया अपनाएं या फील्डिंग में बदलाव किया जाए। इसी कारण आखिरी विकेट की साझेदारी लंबी चली और भारत को चौथे दिन जीत दर्ज करने का मौका गंवाना पड़ा। अब टीम को जीत के लिए पांचवें दिन मैदान पर उतरना होगा।