IND vs WI: दूसरे ODI में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-XI, हर हाल में होगा ये बदलाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india, rohit sharma

IND vs WI: सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. दूसरे मैच से पहले भारत के लिए अच्छी बात यह है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव टीम चयन के लिए उपलब्ध हैं.

राहुल बहन की शादी की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और वे दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. सलामी बल्लेबाज राहुल ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. अगर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है, तो ईशान किशन को बाहर जाना पड़ सकता है. राहुल ओपनिंग में या फिर पांचवें नंंबर पर खेल सकते हैं. आइये जानते हैं दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारती टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खेलना तो लाजमी है. बतौर कप्तान पहले वनडे को 6 विकेट से जीतकर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने अपने पहले कप्तानी वाले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. जिसमें रोहत ने 10 चौंके 1 छक्का भी लगाया. ऐसे में रोहित शर्मा दोबारा ओपनिंग का जिम्मां लेते हुए टीम इडिया का विजयीरथ जारी रखना चाहेंगे.

केएल राहुल

KL Rahul joined the team India squad

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की दूसरे मैच वनडे मैच में वापसी हो सकती है. ऐसे में पिछले मैच में खेले ईशान किशन को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है. ईशान ने पहले मैच में  28 (36) रन बनाकर आउट हो गये थे. केएल राहुल पहले वनडे मैच में निजी कारणों से नहीं खेल पाए थे. पहले वनडे से बाहर बैठने वाले केएल राहुल (KL Rahul) भी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. केएल राहुल का दूसरे वनडे में खेलना तय है. वे रोहित शर्मा के ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर मयंक अग्रवाल भी टीम में चुने जाते हैं, तब राहुल को नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है.

विराट कोहली

virat kohli batting performance

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) भी दूसरे मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. पहले वनडे में विराट कोहली अनलक्की रहे. क्योंकि विराट ने 4 गेंदों का सामना किया और अपने खाते में सिर्फ 8 रन ही जोड़ सके. ऐसे में दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. पिछल सालों से विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिली नहीं. जिसके लिए वो आलोचकों के निशाने पर भी रहते हैं. इस मैच में विराट बड़ी पारी खेलकर करारा जबाव देंगे. ऐसे में विराट कोहली दूसरे मुकाबले में अपने स्थान पर ही खेलेंगे.

सूर्याकुमार यादव

Suryakumar yadav On kieron pollard

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टीम बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि इन्होंने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. इस बल्लेबाज का रोल इसलिए अहम हो जाता है. क्योंकि कई बार टीम के विकेट जल्दी गिर जाते हैं. जिसके बाद टीम को मझधार से निकालना इस बल्लेबाज के हाथ में ही होता. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव जाने जाते हैं. इनके पिछले मुकाबले की बात करे तो इन्होने 34 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने 9 गेंदों में 11 रन बनाकर रन आउट हो गये थे. घरेलू सीरीज में उन पर मध्यक्रम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. पंत को इस प्रारूप में काफी अच्छा अनुभव है. दूसरे मुकाबले उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी और बल्ले से सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

दीपक हुड्डा

Suryakumar yadav on Deepak Hooda

छठें बल्लेबाज के तौर पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) नेअपने डेब्यू मैच में 26 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी अस छोटी सी पारी में 2 चौके भी लगाए. पहला मैच खेलने के बाद इस युवा खिलाड़ी का मनोबल भी बड़ा होगा. दूसरे मैच भी दीपक हुड्डा छठवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता हैं.

वॉशिंगटन सुंदर

publive-image

चोट के बाद वापसी आसान नहीं रहती फिर समय लंबा हो गया हो तो यह और भी मुश्किल होती है, लेकिन 22 साल के वाशिंगटन सुंदर (Washington sunder) की वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 324 दिनों बाद वापसी कईयों को राहत देने वाली रही. कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के सिर से इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया में हरफनमौला की मौजूदगी को लेकर बड़ा बोझ जरूर हल्का हो गया होगा. पहले मुकाबले में इन्हें खिलाया गया. जिस पर ये खरे उतरे. वेस्टइंडीज के पहले मुकाबले में 9ऑवर  डाले जिसमें एक मैडल रहा, 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये.

शार्दुल ठाकुर

shardul thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आठवें नंबर पर खेलता हुआ देखा जा सकता है. वैसे इन्होंने पहले मुकाबले में 7 ओवर डाले. जिसमें एक भी विकट अपने नाम नहीं कर सके. खैर कोई बात नहीं टीम ने पहला मैच आसानी से जीत लिया. शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हाथ आजमाने में माहिर है. शार्दुल ठाकुर अपने छोटे से करियर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में अर्धशतक जमाने का कारनामा कर चुके हैं. शार्दुल ने अपनी पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के गाबा में लगाई थी. ओवल में शार्दुल ने लगातार 2 अर्धशतक जड़े और अब साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने वनडे अर्धशतक जड़ा है.

मोहम्मद सिराज

Mohammed S

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज को नौवे नंबर पर देखा जा सकता है. वैसे तो इनकी बल्लेबाजी करने की नौबत आती ही नहीं है. पहले मुकाबले में सिराज ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी. इन्होंने पिछले मैच में 8 ऑवर डाले. जिसमें 2 मैडल ओवर रहे. सिराज 26 रन देकर 2 विकेट लेने में ही सफल हो पाए.

युजवेंद्र चहल

yuzvendra chahal

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे चहल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने पुराने रंग में दिखे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहली ही ओवर में निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड का शिकार किया. इसके बाद भी उन्होंने मेहमान टीम के खिलाड़ियों को अपनी फिरकी पर नचाया.

प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna

भारतीय तीम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) 11वें स्थान पर बरकरार रह सकते हैं. इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. इन्हें दूसरे मुकाबले में प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है. क्योंकि पहले मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज थे. 10 ओवरों में इन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में जोड़े.

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul deepak hooda Yuzvendra Chahal Suryakumar Yadav Mohammed Siraj Prasidh Krishna IND vs WI IND vs WI 2nd ODI 2022