क्या IND vs WI T20I सीरीज में फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री? Sourav Ganguly ने बताया सच्चाई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
wi t20

IND vs WI T20 series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच IND vs WI T20 सीरीज़ बुधवार फरवरी 16 से खेली जाने वाली है। IND vs WI T20 सीरीज़ कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेली जाएगी। इस सीरीज़ में तीन मैच खेले जाएंगे। वहीं इसी बीच बीसीसीआई के प्रेसिडेंट ने हाल ही में एक बहुत बड़ी जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार, ये IND vs WI T20 सीरीज़ बंद दरवाजे में खेली जाएगी। इस सीरीज़ को खेलते समय किसी भी दर्शक को अंदर आने की अनुमति नहीं है।

कितने प्रतिशत दर्शक बन सकते है IND vs WI T20 सीरीज़ का हिस्सा

IND vs WI T20

कोरोना के चलते और इसके नियमों का पालन करते हुए गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आगमी वनडे सीरीज़ को बंद दरवाजे मे खेलने का निर्णय लिया है, किन्तु बीसीसीआई  प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने 4 फरवरी को यह खबर दी है कि बंगाल सरकार ने कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले जाने वाले IND vs WI T20 सीरीज़ में 75% दर्शकों को स्टेडियम में उपस्थित रहने की अनुमति दे दी है।

आपको बता दें कि, इससे पहले, पूरा दौरा 6 अलग-अलग स्थानों पर फैला हुआ था, लेकिन भारत में COVID की तीसरी लहर के कारण, BCCI ने इस सीरीज़ के लिए केवल कुछ स्थानों को ध्यान में रखते हुए एक संशोधित कार्यक्रम जारी किया।

IND vs WI T20: शेड्यूल खिलड़ियों के नाम

IND vs WI T20

T20 सीरीज़ के मैच कुछ इस प्रकार खेले जाएंगे; पहला मैच बुधवार फरवरी 16 को, दूसरा शुक्रवार फरवरी 18 और तीसरा रविवार फरवरी 20 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:00 बजे खेल जाएगा।

IND vs WI T20 सीरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव , वेंकतेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर,अक्सर पटेल,के एल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान और हर्षल पटेल का नाम शामिल है।

IND vs WI का अफिशल ब्रोडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। इसलिए IND vs WI ODI और T20 सीरीज़  स्टार्स स्पोर्ट्स चैनल पर टेलेकास्ट  होगा। आप इसका लाइव स्ट्रीम  Disney+ Hotstar App पर भी देख सकते है।

Virat Kohli bcci team india kl rahul bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal harshal patel ravi bishnoi avesh khan Mohammed Siraj