IND vs WI: जानिए रोहित शर्मा ने क्यों कहा, IPL नहीं देश के लिए खेलने पर दो पूरा ध्यान

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs WI

IND vs WI: 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत बुधवार 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में होगा. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने हाल में हुई आईपीएल ऑक्शन से लेकर IND vs WI टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अप्रोच से जुड़े हुए कई सवालों के जवाब दिए.

हमारा ध्यान केवल टी20 सीरीज पर है : रोहित शर्मा

IND vs WI

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन से घ्यान हटाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज पर ध्यान लगाने के लिए कहा है. मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने बताया कि, अभी उनका और टीम के बाकी खिलाड़ियों का ध्यान केवल टी20 सीरीज पर है. उन्होंने कहा,

आईपीएल ऑक्शन के बाद अब ध्यान टीम इंडिया पर है. ध्यान देश के लिए खेलने पर है. हर खिलाड़ी प्रोफेशनल है और अपना काम जानता है. आईपीएल से कोई मतलब ही नहीं है. टीम इंडिया में क्या रोल है वो ही सबसे अहम है.

सभी खिलाड़ियों को उनके रोल के बारे में बता दिया गया है

IND vs WI

रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी भी दी कि, सभी खिलाड़ियों को उनके रोल के बारे में बता दिया गया है. अब उन्हें अपनी प्रतिभा मैदान पर दिखानी है. बता दें, IPL 2022 Auction में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है.

युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.50 करोड़ की कीमत में अपने साथ वापस जोड़ा है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के तीनो ही मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा. दूसरा मैच 18, और तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा.

कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव.

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम- काइरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, रॉस्टन चेज, शेल्डर कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शे होप, अकील होसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, काइल मायर्स और हेडन वॉल्श जूनियर.

team india Rohit Sharma ISHAN KISHAN IPL 2022 IPL 2022 Auction IND vs WI