IND vs WI, STATS: दिल्ली टेस्ट में बने 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी भारत

Published - 14 Oct 2025, 03:09 PM | Updated - 14 Oct 2025, 03:10 PM

IND vs WI

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराते हुए टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई एतिहासिक रिकॉर्ड भी बने। इस टेस्ट मैच में कुल 15 रिकॉर्ड बने हैं। चलिए उन सभी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

IND vs WI टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने इस मुकाबले में बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज को हरा दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत की चौथी जीत हो गई है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंदाज में पांच विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाए। जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। यशश्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने शानदार 129 रन बनाए। वहीं भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को मात्र 248 रनों पर समेट दिया। इस तरह से भारत ने पहली पारी में 270 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने संघर्ष तो किया और शे होप और जॉन कैंपबेल ने शतक भी जड़ा. लेकिन दूसरे बल्लेबाजों ने उस तरह से दोनों खिलाड़ियों का साथ नहीं दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर सिमटी और भारतीय टीम को सिर्फ 121 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें : अमेरिका के बाद ओमान ने भी चुरा ले गया भारत का होनहार खिलाड़ी, अब जिंदगीभर वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

IND vs WI टेस्ट में बने यह 18 रिकॉर्ड

1. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपनी दसवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ यह सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में भारत में दक्षिण अफ्रीका की टीम की बराबरी कर ली है।

2. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराते हुए एक और नया इतिहास रचा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 से लेकर अब तक भारत ने लगातार 27 टेस्ट जीत लिए है जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीत भी है।

3.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है और अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम आ गई है। भारतीय टीम की अब कल 922 जीत हो गई है वहीं इंग्लैंड की 921 जीत है।

4,भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भारत की जीत में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के पूर्व ओपनर मुरली विजय और वीवीएस लक्ष्मण के 7 शतकों की बराबरी कर ली है।

5. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को घर पर लगातार छठे टेस्ट में हरा दिया है। वेस्टइंडीज की टीम का बुरा हाल हो गया है और वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ घर पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

6. वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतते हुए भारतीय टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी 185वी जीत दर्ज कर ली है।
7. घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ दिया है। अब भारतीय टीम घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम की कुल 122 जीत घर पर हो गई है।

8. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टेस्ट करियर की शुरुआत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का हिस्सा रहने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। जुरेल अबतक 7 टेस्ट जीत का हिस्सा बन चुके हैं।

9. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल बतौर टेस्ट कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी (14) छक्कों को पीछे छोड़ दिया है। गिल के अब बतौर कप्तान 15 छक्के हो गए हैं।

10.(IND vs WI) दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है। घर पर भारत के लिए हरभजन सिंह 376 विकेट को पीछे छोड़ दिया है।

11.साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप पर हैं। उनके नाम अब तक 37 विकेट दर्ज हो गए हैं।

12. भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के जॉनी वार्डले की बराबरी कर ली है।

13.साल 2025 में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने इस साल 138 विकेट झटके हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर 135 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है।

14.वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 22वें स्थान पर आ गए हैं। केएल राहुल ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 570 टेस्ट रन बनाए हैं।

15.भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही दिखाई दादागिरी, फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी को सौपी ऑस्ट्रेलिया दौरे की उपकप्तानी

Tagged:

shubman gill kl rahul yashasvi jaiswal kuldeep yadav cricket news Ind vs WI Test Series

भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की।

भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में यशश्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए।