IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 तीन वनडे और इतने ही मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर टीम का ऐलान किया है.
जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले थें. जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से BCCI ने उन खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन किया था.
1.जसप्रीत बुमराह
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ODI टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें भारतीय टीम के लीडिंग तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
भारत को हाल में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में हार का सामना करना पड़ा था. उन सीरीज में लोकेश राहुल कप्तान थे जो अब उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. केएल राहुल दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
जसप्रीत बुमराह भारत के खिलाफ अब तक 70 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 113 विकेट अपने नाम कर रखे हैं. जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग डिपार्टमेंट के ताज हैं. क्योंकि इनकी गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज पस्त हो जाता है. बुमराह लास्ट के ओवरों में काफी किफायती साबित होते हैं. इस गेंदबाज के पास अद्भुत कला है कि ये डेथ ऑवरों में रन नहीं लुटाते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ इन्हें आराम देकर कही चयनकर्ताओं ने बड़ी भूल तो नहीं कर दी.
2 . मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed shami) को 6 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज से आराम दिया गया हैं. इनकी जगह मोहमम्द सिराज को टीम में शामिल किया गया है. भारत 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है, इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में टी20आई सीरीज खेलेगा. इस सीरीज में मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया.चयन कमेटी ने शमी को आराम दिया है. इस खिलाड़ी को लंबे समय से ब्रेक नहीं मिला हैं.
सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. हाल ही में इनका बयान सामने आया था कि जिसमें टेस्ट मैच में मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा था.
मोहम्मद शमी एक बेहतर गेंदबाज है. लेकिन भारत में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से दूर रखा गया है. जिनकी जगह टीम में मोहमम्द सिराज को टीम में शामिल किया गया. जिन के कंधों पर टीम इंडिया को जीताने की जिम्मेदारी होगी.