IND vs WI Schedule 2023: BCCI ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे की तारीख का किया आधिकारिक ऐलान, इस दिन से खेले जाएंगे दोनों टीम के बीच मुकाबले

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India vs West Indies Schedule 2023

IND vs WI Schedule 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (IND vs WI) का दौरा करना है. जुलाई-अगस्त के बीच होने वाले इस दौर पर भारतीय टीम (Team India) को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलने हैं. जानकारी के मुताबिक आखिरी 2 टी 20 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. सोशल मीडिया पर कई खबरें ऐसी भी चल रही हैं कि टीम इंडिया को व्यस्तता देखते हुए ये सीरीज रद्द भी हो सकती है लेकिन इसी बीच इस सीरीज की संभावित शेड्यूल आ गई है.

भारत-वेस्टइंडीज दौरे का संभावित शेड्यूल

IND vs WI

टीम इंडिया (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे का जो संभावित शेड्यूल चर्चा में है उसके मुताबिक पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई और दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा. 27 और 29 जुलाई को पहला और दूसरा वनडे जबकि 1 अगस्त को तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा. 4, 6, 8, 12 और 13 अगस्त को क्रमश: पांच टी 20 मैच खेले जाएंगे.

बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

Rohit Sharma and Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा है. 2 महीने IPL में व्यस्त रहने के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड के दौरे पर हैं. इसलिए पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी 20 फॉर्मेट में नई टीम जाएगी और विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

नए खिलाड़ियों के लिए मौका

Rinku Singh

वेस्टइंडीज दौर पर संभावना है कि उन खिलाड़ियों को खासकर वनडे और टी 20 फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है जिन्होंने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ऐसे खिलाड़ियों में तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. इसके अलावा उन खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है जो सीनियर खिलाड़ियों की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाते हैं. इसलिए ये दौरा टीम इंडिया (Team India) के नए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को साबित करने का एक बेहतरीन मौका होगा. जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होगा निश्चित रुप से उसे भविष्य में मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: भारत के बाद अब इन 3 देशों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ उठाया सख्त कदम, पाक टीम का एशिया कप से बाहर होना तय

team india IND vs WI