IND vs WI वेस्टइंडीज सीरीज से पहले राहुल और रोहित की जोड़ी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये खास बात
Published - 27 Jan 2022, 12:22 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज पर विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया सामने आई है. विराट कोहली के कप्तान हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा पहली बार वनडे सीरीज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं कोच राहुल द्रविड़ के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. उनकी बतौर कोच दूसरी सीरीज होगी. इससे पहले साउथ अफ्रीका में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. कोच भी इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेंगे. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2021 के बाद अगले दो सालों के लिए कोच और कप्तान की नई जोड़ी मिली है.
"रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी शानदार है"
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से पहले रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारफ की है. बता दें कि रोहित शर्मा पहली बार वनडे सीरीज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जिनकी कप्तानी के अंडर में विराट कोहली खेलेंगे. माना जा रहा ता था रोहित की कप्तानी में विराट कोहली ने खेलने से मना कर दिया था. लेकिन विराट ने इन सब खबरों का खंडन किया. कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जोड़ी टूट चुकी है, जबकि नई जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के रूप में मिली है. जिस पर पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना पक्ष रखा और कहा कि
"रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी शानदार है, दोनों आगामी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ शॉट देंगे, उन्हें खिलाड़ियों का बहुत समर्थन है। दोनों ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है, उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन उम्मीद मत खोइए." साल 2022 और 2023 में भारत को दो विश्व कप खेलने हैं."
जानिए IND vs WI सीरीज के मैच कब और किस दिन खेले जाएंगे
6 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (वनडे)
9 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (वनडे)
11 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (वनडे)
16 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (टी-20)
18 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (टी-20)
20 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (टी-20)
BCCI ने वनडे और टी20 टीम के खिलाड़ियों का किया ऐलान
T-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋतिराज गायकवाड़, शिखर धवन, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान,. रवि बिश्नोई.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर