ऋतुराज और यशस्वी का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म, इस सीनियर खिलाड़ी की वजह से वेस्टइंडीज दौरे से हुए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad and Yashasvi Jaiswal ruled out of Test series on West Indies tour

IND VS WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का चक्र ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में जीत के साथ समाप्त हुआ। इस मैच में भारतीय टीम को 209 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक हार के बाद उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं. प्रबंधन चेतेश्वर जैसे सीनियर बल्लेबाजों की जगह किसी नए खिलाड़ी को उतार सकता है। इन युवा खिलाड़ियों में रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का नाम प्रमुख था. लेकिन इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है, क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।

IND VS WI टेस्ट सीरीज में टीम में कोई बदलाव नहीं होगा

WI vs IND

मालूम हो कि भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां 12 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज दौरे के पांच महीने बाद दिसंबर में कैरेबियाई दौरे के बाद अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बदलाव की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से नहीं होगी। चयनकर्ता इस सीरीज में भी अनुभवी बल्लेबाजों को साथ रखने की योजना बना रहे हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया में बदलाव होगा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने की सीरीज के लिए कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगर टीम में कोई बदलाव होता है तो वह वेस्टइंडीज सीरीज (IND VS WI)के बाद शुरू होगा और वह भी एक बार में एक स्थान के लिए। खबर है कि यशस्वी जायसवाल और महाराष्ट्र के रितुराज गायकवाड़ टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों को जगह पाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो कम से कम दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलेगा.

यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिलेगी

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम मैनेजमेंट एक बार फिर इस सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा कर सकता है. बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली हार के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होने वाला है. खासकर चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में मौका मिलेगा. क्‍योंकि भारत टेस्‍ट क्रिकेट में बजबॉल का काम उनकी आक्रामक बल्‍लेबाज टीम कर सकती है. बता दें कि यशस्वी ने इस साल आईपीएल में 164 स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए। जबकि रितुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

ये भी पढ़े: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

team india indian cricket team yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad IND vs WI West indies tour