IND vs WI: रोहित, शिखर और विराट के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 9 साल बाद घटी ऐसी घटना

Published - 11 Feb 2022, 12:20 PM

IND vs WI Record

IND vs WI: पिछले कई सालों से टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज लगभग हर मैच में 70 प्रतिशत रन बनाते थे। रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली, इन 3 बल्लेबाजों की तिकड़ी का खौफ हर विश्व के हर गेंदबाज के मन में रहता था। लेकिन मौजूदा समय में ये तीनों ही बल्लेबाज अपने रंग में नजर नहीं आए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले वहीं शिखर धवन कोरोना के चलते पहले 2 मैच बाहर रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में इस तिकड़ी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

109वां मैच खेल रही रही है तिकड़ी

रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन की तिकड़ी ने टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। लेकिन अब ये तीनों बल्लेबाज अपनी लय खो चुके हैं, भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में इस तिकड़ी ने अपने 109वें मैच में अनचाहा रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बना पाए, शिखर धवन 10 रन पर आउट हो गए। वहीं विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौट गए।

9 साल पहले बनाया था 20 से कम स्कोर

Shikhar Dhawan

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 साल पहले इस तिकड़ी ने 20 रन से कम का स्कोर बनाया था। साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने 19 रन बनाए थे। जबकि शिखर और विराट अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। भारतीय टीम को इस मैच में 134 रनों का सामना करना पड़ा था।

IND vs WI सीरीज में टॉप ऑर्डर हुआ फेल

virat kohli out for a duck in 3rd odi- video

अगर बात की जाए भारत और वेस्टइंदीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही मौजूदा 3 मैचों की वनडे सीरीज की तो टीम इंडिया इस सिरीज में 2-0 से आगे हैं। तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से विफल रहा है। सिर्फ 43 रनों के स्कोर पर भारत के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

इस सीरीज के पहले 2 मैचों में शिखर धवन कोरोना संक्रमित होने के चलते नहीं खेल पाए थे। हालांकि रोहित ने पहले मैच में 60 रन जररू बनाए। लेकिन बाकी 2 मैचों में रोहित सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली के लिए ये भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) ये सीरीज उनके करियर की सबसे निराशा जनक सीरीज हो सकती है। विराट ने 3 मैचों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं।

Tagged:

shikhar dhawan Virat Kohli IND vs WI 3rd ODI 2022 IND vs WI Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.