Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेलने जा रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अगले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ये दौरा काफी अहम है. इसलिए भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को हल्के में नहीं ले रही है. यही वजह है कि पहले टेस्ट में प्लेइंग XI में जहां बदलाव देखने को मिलेगा वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने ओपनिंग पार्टनर के रुप में शुभमन गिल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
रोहित शर्मा के साथ ओपन करेगा ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल के साथ ही दो अन्य सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की प्लेइंग XI में जगह बनती फिलहाल नहीं दिख रही है लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का टीम में शामिल होना तय है और ये भी तय है कि वे ही शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट में अब नए स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. ओपनिंग के बाद तीसरे नंबर का बल्लेबाज सबसे महत्वपूर्ण होता है. चेतेश्वर पुजारा के टीम में नहीं होने से ये जगह खाली है और इसी क्रम पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. बतौर ओपनर गिल अपनी क्षमता को साबित कर चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि वे तीसरे नंबर पर भी सफल रहेंगे.
इस खिलाड़ी का भी डेब्यू हो सकता है
यशस्वी जायसवाल के साथ एक और खिलाड़ी है जो लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहा है. संभव है वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट उसका डेब्यू टेस्ट बन जाए. हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की. के एस भरत के लगातार 5 टेस्ट में फ्लॉप होने की वजह से उन्हें पहले टेस्ट में मौका दिया जा सकता है.