Ind vs WI:रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से कप्तानी करने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान खेलेंगे। इस सीरीज से पहले रोहित को समर्पित एक रैप सॉन्ग (Rohit Sharma Rap Song) सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है।
Ind vs WI : रैप को लेकर रोहित की प्रतिक्रिया
हाथ मे चोट होने के कारण शर्मा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाए पाए थे। शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। लेकिन अब वह पूर्णत: ठीक है। उनके फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर है कि वह IND vs WI वनडे सीरीज के जरिए वापसी कर रहें है।
वह IND vs WI वनडे सीरीज मे बतौर कप्तान वापस आ रहे हैं। उनकी वापसी की खुशी मे ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय कप्तान के लिए खास रैप सॉन्ग रिलीज किया है। यह रैप सॉन्ग रोहित को खूब भा गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा पर बने इस रैप सॉन्ग के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,
कप्तान को भी खुद पर बना यह रैप सॉन्ग खूब पसंद आया है और उन्होंने इसको रीट्वीट करते हुए लिखा है,
Ind vs WI वनडे सीरीज पर GCA ट्वीट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली पहली IND vs WI वनडे सीरीज फरवरी 6 को, दूसरी सीरीज फरवरी 9 को और तीसरी फरवरी 11 को खेली जाएगी। वही दूसरी और कोलकाता की एडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में होने वाले इंटरनेशनल T20 फरवरी 16, 18 और 20 को खेली जाएगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने IND vs WI वनडे सीरीज को लेकर यह ट्वीट किया है,
"हम वेस्ट इंडीज टूर ऑफ इंडिया वनडे सीरीज 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा। भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए। @BCCI #INDvsWI #teamindia।"
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने वहीं अपने एक और ट्वीट मे यह भी बताया है कि इस वनडे सीरीज के सारे मैच मौजूदा हालात को देखते हुए बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।