Ind vs WI: स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया रोहित शर्मा पर बना 'रैप सॉन्ग', हिटमैन ने दिया मजेदार जवाब

Published - 02 Feb 2022, 01:05 PM

क्रिकेट इतिहास के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना है बेहद मुश्किल, आस-पास भी नहीं पहुंच पाता कोई खिलाड़ी

Ind vs WI:रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से कप्तानी करने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान खेलेंगे। इस सीरीज से पहले रोहित को समर्पित एक रैप सॉन्ग (Rohit Sharma Rap Song) सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है।

Ind vs WI : रैप को लेकर रोहित की प्रतिक्रिया

Ind vs WI

हाथ मे चोट होने के कारण शर्मा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाए पाए थे। शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। लेकिन अब वह पूर्णत: ठीक है। उनके फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर है कि वह IND vs WI वनडे सीरीज के जरिए वापसी कर रहें है।

वह IND vs WI वनडे सीरीज मे बतौर कप्तान वापस आ रहे हैं। उनकी वापसी की खुशी मे ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय कप्तान के लिए खास रैप सॉन्ग रिलीज किया है। यह रैप सॉन्ग रोहित को खूब भा गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा पर बने इस रैप सॉन्ग के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,

"#NayaCaptainRohit के नेतृत्व में #TeamIndia के लिए एक नए युग की शुरुआत; पेटीएम ओडीआई ट्रॉफी #INDvWI के लिए #BelieveInBlue तक कमर कस लें!"

कप्तान को भी खुद पर बना यह रैप सॉन्ग खूब पसंद आया है और उन्होंने इसको रीट्वीट करते हुए लिखा है,

"प्यारे रैप द्वारा विनम्र
@StarSportsIndia

मैदान पर वापस आने और प्रशंसकों के निरंतर समर्थन से प्रेरणा लेने के लिए तत्पर हैं क्योंकि भारत वेस्टइंडीज #BelieveinBlue #IndvsWI पर ले जाता है।"

Ind vs WI वनडे सीरीज पर GCA ट्वीट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली पहली IND vs WI वनडे सीरीज फरवरी 6 को, दूसरी सीरीज फरवरी 9 को और तीसरी फरवरी 11 को खेली जाएगी। वही दूसरी और कोलकाता की एडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में होने वाले इंटरनेशनल T20 फरवरी 16, 18 और 20 को खेली जाएगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने IND vs WI वनडे सीरीज को लेकर यह ट्वीट किया है,

"हम वेस्ट इंडीज टूर ऑफ इंडिया वनडे सीरीज 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा। भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए। @BCCI #INDvsWI #teamindia।"

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने वहीं अपने एक और ट्वीट मे यह भी बताया है कि इस वनडे सीरीज के सारे मैच मौजूदा हालात को देखते हुए बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।

Tagged:

team india kl rahul Rohit Rohit Sharma Captain
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर