IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जिससे पहले भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी बातों का खुलासा किया है. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा पहली बार कप्तानी करते हुए मैदान पर नजर आएंगे. आइये आपको बताते है सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किन बड़ी बातों का जिक्र किया हैं.
'विराट कोहली से आगे निकलने की करेंगे कोशिश'
रोहित शर्मा जो पहली बार एकदिवसीय मैचों में पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व करेंगे.जो टीम के लिए मील के पत्थर साबित होंगे.वह भारतीय बल्लेबाजों की एक विशिष्ट सूची में अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली से आगे निकलने की कोशिश करेंगे. विराट कोहली के कप्तानी छेड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी गई है. अब रोहित के कंधों पर बल्लेबाज के साथ कप्तान की भी जिम्मेदारी बढ़ गई.उन्हें भारतीय टीम को अपने नेतृत्व में शिखर पर ले जाने की कोशिश होगी.
"मैं उपकप्तान था जब विराट कोहली कप्तान थे। कोहली ने जो टीम मेरे लिए छोड़ी है वो शानदार है। टीम को वहीं से आगे ले जाना है जहां से विराट ने छोड़ा है।"
जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे Rohit Sharma
साउथ अफ्रीका मिली हार के बाद रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पहली सीरीज खेल रहे हैं. उनकी नजर अपनी सीरीज की पहली जीत पर होगी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेले जाना वाला पहला वनडे मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ महीनों में बदलाव के दौर से गुजरा है और अब टीम इंडिया की कमान एक नए कप्तान के हाथ में है. रोहित शर्मा टी-20, वनडे के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद पहली बार किसी सीरीज़ में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे
खास बात ये भी है कि भारत का ये 1000वां एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबला होगा. टीम इंडिया ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहले क्रिकेट टीम होगी. ऐसे में रोहित शर्मा का नाम इतिहास में दर्ज होने जा रहा है, क्योंकि वह इस टीम की कमान संभालेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)