कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज़ के साथ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला खेल रही है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए मेहमान टीम वेस्ट इंडीज़ को केवल 176 रनों पर ही ऑल ऑउट कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. चोट से उभर कर आए रोहित (Rohit Sharma) ने अपने पहले मुकाबले में ही अर्धशतक ठोक दिया, लेकिन इसके बाद अलज़ारी जोसेफ ने उन्हें ऑउट कर दिया.
अलज़ारी जोसेफ ने भेजा कप्तान Rohit Sharma को पवेलियन
रोहित के आउट का वीडियो...https://t.co/5RBBLCo8vZ
— adarsh shrivastava (@adarshbihari11) February 6, 2022
भारत के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने भारत को एक बहुत ही गज़ब की स्टार्ट दी. दोनों खिलाड़ी बहुत ही अच्छे टच में लग रहे थे. जहां रोहित शर्मा आक्रामक तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे थे वहीं ईशान किशन अपनी सूझबूझ के चलते स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे दोनों के बीच 84 रनों की अच्छी साझेदारी हो गई थी.
लेकिन फिर भारतीय पारी के 14वें ओवर में वेस्ट इंडीज़ के कप्तान किरोन पोलार्ड ने गेंदबाज़ी का ज़िम्मा अलज़ारी जोसेफ के हाथों में दिया. रोहित अक्सर पैड पर तेज़ गति से अंदर आती हुई गेंदों पर दिक्कतों का सामना करते हैं. ऐसे में जोसेफ ने इसी बात का फायदा उठाया और रोहित शर्मा को तेज़ गति की पैड पर अंदर आती हुई गेंद डाली, जिसको रोहित खेलने में चूक गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी और वह अंपायर द्वारा LBW आउट दे दिए गए. रोहित (Rohit Sharma) 60 रनों की कप्तानी पारी खेलकर अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर ऑउट हुए.
हालांकि रोहित की विकेट के कुछ गेंदों के बाद ही अलज़ारी जोसेफ ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी बाउंसर गेंद डालकर ऑउट कर दिया. कोहली जोसेफ की गेंद पर पुल मारकर छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद को इतनी दूरी नहीं मिली और गेंद सीधा केमार रोच के हाथों में जा गिरी. जिसके चलते विराट कोहली महज़ 8 रन पर ही पवेलियन की ओर लौट गए.
रोहित शर्मा ने की शानदार वापसी
5⃣0⃣ for #TeamIndia skipper @ImRo45 🙌 #INDvWI pic.twitter.com/YlOQ3nGejO
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) February 6, 2022
आपको बता दें कि अपनी इंजरी की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे. भारत में ही रहकर रोहित ने अपनी रिकवरी पर खूब मेहनत की और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज़ से पहले बिल्कुल फिट हो गए. ऐसे में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ चोट से उभर कर आए रोहित शर्मा ने अपने पहले ही मुकाबले में कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज़ी भी की. रोहित ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में 51 गेंदों पर 60 रन की लाजवाब पारी खेली.
इस पारी के दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 117.65 का था, जोकि एकदिवसीय क्रिकेट में काफी अच्छा माना जाता है. इसके अलावा रोहित ने अपनी पूरी इनिंग में कुल 10 चौके और एक गज़ब का छक्का भी जड़ा है. भारतीय टीम की पारी की शुरुआत रोहित ने बहुत ही ज़बरदस्त अंदाज़ में की थी. बहरहाल इस समय भारत का स्कोर 23.1 ओवर के बाद 152/4 है. भारत को सीरीज़ का पहला मुकाबला जीतने के लिए महज़ 25 रन की ज़रूरत है. इस वक्त भारत के लिए क्रिस पर बल्लेबाज़ी सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा कर रहे हैं.