टीम इंडिया की जीत के बाद भी रोहित शर्मा की नजरों में चढ़ा ये खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट के साथ ही करियर होगा बर्बाद!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rohit sharma may drop jaydev unadkat in 2nd test against west indies

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर कब्जा जमाना चाहेंगे. लेकिन इस टेस्ट से पहले एक खिलाड़ी कप्तान के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. पहले टेस्ट में भले ही टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन, ये खिलाड़ी अपने शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से कप्तान की नजरों में जरूर चढ़ गया है. ऐसे में दूसरे टेस्ट से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इसी के साथ करियर भी मुश्किल में पड़ सकता है.

Rohit Sharma की आखों में खटका ये खिलाड़ी

publive-image Rohit Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले गये पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीत लिया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आखों में ये खिलाड़ी बुरी तरह से खटक रहा है. जब भी इस खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. तब-तब ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन ने छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुआ.

दूसके टेस्ट में रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा परिवर्तन करते हुए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. जबकि इस खिलाड़ी की जगह वह लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं.  क्योंकि त्रिनिदाद की पिच स्पिन गेंदबाजों को को सूट करती है. ऐसे में कप्तान ऐसे में तीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

अपने प्रदर्शन से किया निराश

publive-image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने टेस्ट में साल 2010 में डेब्यू किया था. लेकिन वह अपने प्रदर्शन से गहरी छाप नहीं छोड़ पाए जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा. उनादकट अपने 13 साल के करियर में सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. जिसमें वह 3 विकेट ही चटका सके.

वही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान वह टीम इंडिया को एक भी विकेट नहीं दिला पाए. इस खराब प्रदर्शन के साथ जयदेव उनादकट का वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जाने दूसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय लग रहा है.

यह भी पढ़े: 22 चौके- 15 छक्के.., 20 ओवर के मैच में दिखा गजब का रोमांच, ब्रावो की विस्फोटक पारी भी नहीं दिला सकी सुपर किंग्स को जीत

team india Rohit Sharma indian cricket team Jaydev Unadkat WI vs IND 2023