IND vs WI: सस्ते में निपटे रोहित, ईशान किशन और सूर्या, क्रीज पर डटे कोहली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs WI: IPL में सबसे महंगे बिके बल्लेबाज को Rohit Sharma टिप्स देते आए नजर, फैंस ने जमकर की कप्तान की तारीफ

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचो की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है. पहला मैच जीतने के बाद आज भारतीय टीम दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं मेहमान टीम की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी. आज का मैच  ईडन गार्डेन्स में एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा.

इस बार नहीं चला कप्तान का जादू

Rohit Sharma, team india

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है. पारी की शुरूआत करने आये भारतीय टीम के कप्तान और ईशान किशन. 8वें ओवर में 59 रनों पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे छोर पर विराट कोहली 6 चौकों की मदद से 36 रनों पर खेल रहे हैं. रोहित को रोश्टन चेज़ ने आउट किया.

ईशान किशन एक बार इस मैच में पूरी तर फेल रहे. 10 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने. इस समय भारत की पारी को सूर्यकुमार और विराट कोहली ने संभाल रखा है. लेकिन सूर्यकुमार भी 8 रन बनाकर आउट हो गये. जिसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने क्रिज पर आये हैं. भारत के 77 रनों पर 3 विकेट हो गये हैं. जबकि अभी 9 ओवर बाकी हैं.

वेस्टइंडीज ने भारत को दिया बल्लेबाजी का न्यौता

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. भारत के पास पहले बल्लेबाजी करते हुए मौका होगा कि बड़ा स्कोर खड़ा करके विरोधी टीम के सामने रखे. भारत इसी रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकता हैं.

दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारत को 1-0 की लीड हासिल हुई है. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज  दोनों ही टीमों के काफी अहम है. वहीं अगर भारत की बात कि जाए तो बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज की टीम से भारी है. एक बार फिर रोहित सेना सीरीज पर कब्जा जमा सकती हैं.

Virat Kohli ISHAN KISHAN IND vs WI IND vs WI 2022