IND vs WI: वेस्टइंडीज़ दौरे पर इंडियन टीम ने खेले गये तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गयी है. 6 अगस्त को अब सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अलग अलग कयास लगाये जा रहे है. बता दें कि तीसरे मैच में मैदान पर उतरने के बाद लोअर बैक में परेशानी के चलते रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम वापस चले गये थे.
मैच (IND vs WI) के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया की वो अब अब अच्छा महसूस कर रहे है. उन्होने चौथे मैच के लिए साफ़ तौर पर कुछ भी नहीं बताया. उन्होंने कहा,
'अभी के लिए मैच सही हूँ. आने वाले मैच में अभी कुछ दिन का समय तक तब तक चोट सही हो जानी चाहिए.'
लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते है नज़र डालते है उन तीन खिलाडियों पर जो IND vs WI के आगामी मैचों में टीम की कमान सँभालने में सबसे आगे खड़े नज़र आते है.
1. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट का पहला नाम आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बाद कप्तानी के विकल्प के तौर पर सबसे पहले दिमाग में आता है. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स को अपने पहले ही सीज़न में खिताबी जीत हासिल करवाई. इसके अलावा अपने आल राउंडर प्रदर्शन के चलते वो इस समय भारत के सबसे बेहतरीन आल राउंडरों से एक बन गये है.
साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम में वापसी करने वाले हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी संभाली थी. दो मैचो में कप्तानी कर हार्दिक ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया था. वेस्टइंडीज़ सीरीज (IND vs WI) में भी हार्दिक उप-कप्तान है तो रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने पर वो कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.
2. ऋषभ पंत
वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 33 रन बनाये थे उनके सूर्यकुमार यादव के साथ अच्छी साझेदारी के चलते ही टीम इंडिया को जीत मिली. तीन पारियों में उनके नाम 71 रन दर्ज है जिसमें उनका एवरेज 35.50 का है. तीनो फॉर्मेट खेलने वाले पंत मौजूदा समय में टीम का एक अहम हिस्सा है.
विकेटकीपर बैट्समेन के तौर पर टीम में शामिल ऋषभ को भी टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका टूर पर पंत को कप्तान बनाया गया था. इसके अलावा को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी है. ऐसे में आगामी दो मैचों में पंत को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
3. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार एक और ऐसा नाम है जो रोहित शर्मा की जगह वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के आगामी मैचों में टीम की कप्तानी कर सकते है. भुवि को कप्तानी का इंटरनेशनल लेवल पर कोई खास एक्सपीरियंस तो नहीं है लेकिन इस समय वो टीम में सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी सीरीज में उप कप्तान भी बनाये गये थे.
आईपीएल में भुवी नियमित कप्तान ना होने पर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके है. भुवी ने इस साल 15 पारियों में 20 विकेट अपने नाम किए है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके है.