रेड्डी-साई ड्रॉप बुमराह को आराम, 3 खिलाड़ियों की एंट्री, कुछ ऐसी दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
Published - 07 Oct 2025, 01:05 PM | Updated - 07 Oct 2025, 01:07 PM

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है, जिसमें वो 1-0 से आगे हैं। दोनों के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय चयन समिति ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लगभग तय कर लिया है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली टेस्ट मैच से साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी को बाहर रखा जा सकता है। जबकि जसप्रीत बुमराह को भी इस मैच (IND vs WI)में आराम दिए जाने की बात हो रही है। ऐसे में टीम कॉम्बिनेश में इनकी जगह तीन युवा खिलड़ियों की एंट्री हो सकती है।
IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद में खेले पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत के साथ टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं। उनकी नजर अब कैरेबियाई टीम को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज में क्लीव स्विप करने की है। इसी कोशिश के तहत टीम में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके लिए प्रदर्शन और वर्क लोड दोनों का ध्यान रखा जा रहा है।
चयनकर्ता जहां प्रदर्शन को देखते हुए साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर रखने का फैसला कर सकती है। साई सुदर्शन को रन बनाने में हो रही मुश्किल को देखते हुए टीम मैंनेजमेंट यह फैसला कर सकता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 19 गेंद में 9 रन बनाए थे। इसी प्रकार रेड्डी भी न तो गेंद और न ही बल्ले से कुछ खास कर पा रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता इनके स्थान पर तीन नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर बेंच स्ट्रेंथ को परखने का काम कर सकता है।
वहीं, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से पहले अपने कार्यभार को संभालने को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूससरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। बुमराह ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी और पहली पारी में तीन विकेट चटकाए थे। आगामी विदेशी चुनौतियों के लिए भारत की तैयारी के लिहाज से दिल्ली टेस्ट का काफी महत्व है।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, RCB का खिलाड़ी बना कप्तान
टीम में तीन नए चेहरों को मौका
वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। इसमें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने बीते कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को खास प्रभावित किया है।
पडिक्कल पिछले कुछ समय से चाहे रणजी मुकाबले हों, इंडिया-ए की तरह से खेला हो या यूथ टूर्नामेंट.. हर बार अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। उन्होंने हाल के महाराजा टी20 ट्रॉफी में 12 पारियों में 449 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिसमें हुबली टाइगर्स के लिए नाबाद 99 रन भी शामिल हैं। वहीं दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जो उनके शानदार फॉर्म की गवाही देता है।
वहीं, बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार गेंदबाजी की थी। खासकर पांचवे टेस्ट में कृष्णा ने इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनका यह प्रदर्शन भी उन्हें दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टीम में स्थान दिला सकता है।
जबकि नीतीश रेड्डी जैसे हरफनमौला खिलाड़ी के स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में चुना जा सकता है। जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मदद पहुंचा सकते हैं। ऐसा उन्होंने हाल के एशिया कप 2025 में करके भी दिखाया है।
IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने दिया कोच पद से इस्तीफा