R Ashwin: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है। आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के अश्विन को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया। उन्होंने ना सिर्फ 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय मैनेजमेंट पर WTC प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर निशाना भी साधा है। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं।
कैरेबियाई परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए R Ashwin ने किया ये काम
इस मैच में भारत के आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली. हालाँकि, उन्हें कैरेबियाई द्वीपों की स्थितियों के साथ तालमेल बिठाना था. तो इस पर उन्होंने बताया कि वह जेट लैग को कैसे मैनेज कर पाए. साथ में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी ये हालत हुई.
आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा,
"मैं बारबाडोस में उतरा तो मुझे थोड़ा जेटलैग महसूस हुआ. मैंने टीएनपीएल बीच में ही छोड़ दिया है. मुझे लगा कि क्रीज पर मेरे कंधे, हाथ की हरकत, शरीर की स्थिति आदर्श नहीं थी. बारबाडोस में पहला दिन जब हम अभ्यास सतह पर खेले। नेट ठीक था, अभ्यास खेल था, मैं बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. दूसरे दिन मैंने 8-10 ओवर और फेंके, जो थोड़ा बेहतर था."
सीमेंट की सतह पर अभ्यास - आर अश्विन
साथ ही, अनुभवी ने कहा,
"जेटलेग और कार्यभार की मात्रा, मेरे कंधे की घूमने की गति, मेरे शरीर का गेंद के अंदर जाने के कारण मुझे ऐसा महसूस हुआ. समय की मात्रा और क्या होता है कि कभी-कभी जब आप धीमी और टर्निंग सतहों पर खेल रहे होते हैं, तो आपको पता नहीं होता है कि आपको गेंद को हिट करने के लिए वास्तव में कितनी ताकत की आवश्यकता है. आपको अपने कंधे से किस प्रकार का बल लगाना चाहिए? इसलिए मैं हमेशा सीमेंट की सतह पर जाता हूं और अभ्यास करता हूं जहां मुझे गेंद को मसलना नहीं पड़ता है, मुझे बस इसे अच्छी तरह से छोड़ना होता है और मुझे पता है कि मैं वहीं हूं."
How does one overcome jet lag, adapts to the bowling conditions and executes it to perfection?
Bowling on cement surfaces, says @ashwinravi99 😎
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/5iYQS7XlyR
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
आर आश्विन ने WTC में नजरअंदाज किए जाने पर भी बात की
इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद आर अश्विन ने WTCपर भी बात की. उन्होंने कहा,
"यह मेरे लिए बहुत दुखद था, हम डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं जीत सके। हम दो बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए.' कुछ दिनों तक हमारा खेल ख़राब रहा और हम ख़िताब हार गए। इसके बाद हमें नए WTC चक्र के लिए वेस्टइंडीज आना पड़ा। मेरी योजना श्रृंखला की अच्छी शुरुआत करने की थी, जो मैंने और टीम ने किया। मैं भाग्यशाली था कि मुझे अच्छा स्पैल मिला।"
इसके साथ ही आर अश्विन ने डब्ल्यूटीसी के लिए प्लेइंग 11 में नहीं चुने जाने पर भी बात की. अश्विन ने कहा कि,
"उन्हें इस बात का दुख नहीं है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया क्योंकि अगर उन्हें ड्रेसिंग रूम में गुस्सा आता है तो उनमें और एक युवा खिलाड़ी के बीच क्या अंतर है. हालाँकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार थे। अश्विन ने यह भी बताया कि वह इस बात के लिए तैयार थे कि उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है."
आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए
आपको बता दें कि पांच विकेट लेने के अलावा, अश्विन (R Ashwin) बुधवार को 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बन गए. साथ ही पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने. बता दें कि अश्विन ने टेगनर चंद्रपॉल को आउट किया था. इससे पहले अश्विन ने 2011 में टेगनर चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था.
ये भी पढ़ें : अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त