IND vs WI, PITCH REPORT: क्या कहते हैं अहमदाबाद की पिच के आंकडें? जानें किसे करेगी मदद, बनाने होंगे कितने रन
Published - 30 Sep 2025, 01:28 PM | Updated - 30 Sep 2025, 01:30 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज टीम के बीच में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है। जिसका पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
कैरेबियाई टीम साथ पहले मैच (IND vs WI) के लिए मैदान सज चुका है। लेकिन इस मैदान पर पिच कैसी होगी? यहां पर टीम इंडिया के हार या जीत के आंकड़े क्या हैं? साथ ही बल्लेबाज या गेंदबाज, किसके लिए यहां पर मदद रहेगी? इस आर्टिकल में जानिए इन सभी सवालों के जवाब...
IND vs WI: कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच
भारतीय टीम और वेस्टइंंडीज टीम के बीच में होने वाले पहले टेस्ट मैच (IND vs WI) की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। 2 अक्टूबर से इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच की बारे में बात करें, तो अब तक के खेले गए टेस्ट के रिकॉर्ड कहते हैं कि यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 347 है। वहीं, दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 353 है।
वहीं, तीसरी पारी में पिच का अंदाज बदला नजर आता है और चौथी पारी में रन बनाने में मुश्किल होती है। इस मैदान पर तीसरी पारी के एवरेज स्कोर 232 और चौथी पारी का एवरेज स्कोर 147 है। ऐसे में पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच में काफी रोमांचक खेल देखने को मिल सकता है।
IND vs WI: कैसे हैं इस मैदान के आंकड़ें
भारतीय क्रिकेट टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साल 1983 से 2023 तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां पर टीम इंडिया को 6 टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कुल 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारत और वेस्टइंडीज के बीच में एक टेस्ट मैच इस मैदान पर खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
IND vs WI: टॉस का कितना पड़ता है फर्क
मैच में टॉस का काफी महत्व होता है। ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम के बारे में बात करें, तो इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम ने भी 4 मैच और हारने वाली टीम ने भी 4 मैच अपने नाम किए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टेस्ट मैच का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 760 है। जोकि भारत और श्रींलका के बीच टेस्ट में बना था। वहीं, इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 76 है।
बताते चलें, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। अब टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जोकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा है भारत का 15 सदस्यीय दल
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
IND vs WI: वेस्टइंडीज का ऐसा है 15 सदस्यीय दल
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स
West Indies के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
Tagged:
indian cricket team team india bcci IND vs WI west indies cricket team pitch reportऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर