IND vs WI: बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी वनडे सीरीज, टी20 का लुफ्त उठा पाएंगे या नहीं ?

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs WI

साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) लिमिटेड ओवर की घरेलू सीरीज में हिस्सा लेना है. इस सीरीज को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है. दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से वनडे मैच के साथ होगा. वेस्टइंडीज को भारत के अपने इस दौरे (IND vs WI) पर 3 वनडे मैचो के अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज के तीनो मैच अहमदाबाद मोदी स्टेडियम (Modi Stadium) में खेले जाएंगे. अब इन तीनो मैचो में दर्शको की उपस्थिति को लेकर गुजरात क्रिकेट संघ (JCA) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है.

एतिहासिक मैच में दर्शकों को नहीं मिली अनुमति

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी, वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के तीनो ही मुकाबले अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे. उससे पहले गुजरात क्रिकेट संघ (JCA) ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है कि, वनडे सीरीज के सभी मुकाबले बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे. दर्शकों को स्टेडियम के अन्दर आने की अनुमति नहीं होगी. जीसीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा,

मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे. हम वेस्टइंडीज टूर ऑफ इंडिया वनडे सीरीज 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा. यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी.

टी20 सीरीज का उठा पाए लुफ्त

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज में 3 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैच भी खेले जाने हैं. टी20 सीरीज का आयोजन कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डेन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में होगा. जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दी थी. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया (Avishek Dalmia) ने अपने एक बयान में कहा,

हम माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा की और साथ ही दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस लाने की अनुमति दी.

team india IND vs WI