IND vs WI ODI Series: अहमदाबाद मे फरवरी 6 को खेले जाने वाली IND vs WI ODI सीरीज़ के शुरू होने के 4 दिन पहले ही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले खिलाड़ियों मे शिखर धवन, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल है। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वीरवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए आपने शुभचिंतकों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
फैंस के लिए धवन का ट्वीट
Thank you everyone for your wishes 🙏 I’m doing fine and humbled by all the love that’s come my way 😊 pic.twitter.com/oKvyXAwGk9
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2022
शिखर धवन का कोरोना संक्रमित पाए जाना जितना भारतीय टीम के लिए बुरा समाचार है उतना ही इस खबर ने उनके फैंस को भी बुरी तरह हिला कर रख दिया है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का IND vs WI ODI Series से चंद दिनों पहले संक्रमित हो जाना न तो टीम के लिए अच्छा है न ही वनडे सीरीज़ के लिए।
धवन के संक्रमित पाने के बाद उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है । धवन के फैंस ने उन्हे सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएँ दिए है और उनके लिए अपनी चिंता व्यक्त करी है। आपने फैंस का ढेर सर प्यार देख शेखर भी स्वयं को रोक न पाए ओर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए विडिओ डाल दी। उन्होंने कैप्शन मे लिखा है- "आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अच्छा कर रहा हूं और मुझे जो प्यार मिला है उससे मैं खुश हूं।"
कौन से तीन खिलाड़ी नहीं होंगे IND vs WI ODI Series शामिल?
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी IND vs WI ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम 31 जनवरी को अहमदाबाद पहुँची थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी। लेकिन BCCI की नई रिपोर्ट ने सभी को हिला कर रख दिया है। रिपोर्ट के हिस्साब से शिखर धवन, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई को बताया,
''तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं।''
बता दें की IND vs WI ODI Series का आगाज 6 फरवरी को अहमदाबाद से होना है जो भारत का 1000वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, लेकिन बुरी खबर यह है कि ये तीनों खिलाड़ी अब IND vs WI ODI Seriesमें नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते का समय क्वारेंटीन में ही गुजारना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।