IND vs WI ODI: कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद रद्द हुआ पहला प्रैक्टिस सेशन, क्या बदलेगा शेड्यूल?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ODI Series

IND vs WI ODI सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को होने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लेकिन अब खबरें यह आ रही है कि IND vs WI ODI सीरीज़ के पहले मुकाबले मे एक दो दिन की देरी हो सकती है। मैच से पूर्व ही टीम इंडिया के पाँच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिस वजह से उनका पहला प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है।

IND vs  WI ODI : टीम इंडिया पर कोरोना का वार

IND vs WI

IND vs WI के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ शुरु होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। IND vs WI ODI सीरीज़ का पहला मैच आने वाले रविवार को होने वाला है। इसी बीच टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी कोरोना की चपेट मे आ गए हैं।  शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी (स्टैंड बाय) और अब अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनके अतिरिक्त क्रिकेट स्टाफ के कुछ सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं।

इस खबर के सामने आने के साथ ही वनडे सीरीज़ पर खतरा मंडराने लगा है। खबर यह है कि गुरुवार को नए सिरे से एक बार पुनः कोरोना टेस्ट होगा यदि इसमें और खिलाड़ी संक्रमित पाए जाते हैं तो पहला मैच एक दो दिन देरी से खेल जा सकता है। इसी के चलते टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन भी रद्द कर दिया गया है। इसी बीच पूरी टीम को आइसलैशन के लिए भेज दिया गया है एवं उन्हे होटल के दूसरे फ्लोर में शिफ्ट कर दिया गया है।

IND vs  WI ODI सीरीज़ पर खतरा होने के बाद BCCI की प्रतिक्रिया

IND vs WI

टीम इंडिया सोमवार को ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है। उसके पश्चात उन्हें 3 दिन के लिए क्वारंटीन होने का आदेश था। उनके क्वारेंटीन की अवधि समाप्त हो गई थी और उन्हें अपना अभ्यास शुरू करना था। लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ गई। कोरोना ने सभी खिलाड़ियों का खेल बिगाड़ दिया है और उनका प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई के एक आधिकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का एक नए सिरे से पुनः कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा और अगर कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया जाता है तो पहले वनडे सीरीज़ के मैच की तारीख में देरी हो सकती है। बीसीसीआई केअधिकारी ने इनसाइस्पोर्ट से बात करते हुआ कहा है कि,

"फिलहाल, मेरे लिए तो सीरीज तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी। अगर आज या कल में टीम इंडिया में कोरोना के और नए मामले सामने आते हैं, तो फिर सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और पहला वनडे एक-दो दिन बाद खेला जा सकता है।  हम इसे लेकर लचीले हैं। "

bcci team india covid-19 Coronavirus IND vs WI ODI Sereis 2022 Narendra Modi Stadium