IND vs WI: पहले वनडे मैच में कुछ इस तरह होगी दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, रोहित के साथ ये खिलाड़ी करेगा पारी का आगाज

Published - 04 Feb 2022, 06:06 PM

VIDEO: स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने जारी किया Rohit Sharma पर गजब का 'रैप सांग',  नए कप्‍तान दिया मजेदार रिए...

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों ही टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर में इंग्‍लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात देने के बाद, भारत को पटखनी दे सकती है. इसलिए रोहित की सेना को को थोड़ा सावधान रहना होगा. ऐसे में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. आइये जानते हैं 6 फरवरी को भारत की तरफ से ओपनिंग का मोर्चा कौन-से बल्लेबाज संभाल सकते हैं ?

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal on Rahul Dravid-mumbai test

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़े झटके लगे. दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोरोना से संक्रमित हो गए और अब इन प्लेयर्स को सीरीज से बाहर होना पड़ा है. वहीं रोहित शर्मा के लिए चुनौती और बढ़ गई है.

केएल राहुल पहले वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदारी एक बार फिर मयंक अग्रवाल को दी जी सकती हैं. BCCI ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भारतीय टीम के साथ जोड़ा है. बीसीसीआई के इस कदम से ये साफ है कि रोहित के साथ पहले मैच में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता हैं.

वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी

वेस्टइंडीज की टीम पूरे जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम से निपटने के लिए तैयार है. क्योंकि भारत साउथ अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं मेहमान टीम ने अपने घर में इंग्‍लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम का मनोबन काफी ऊपर होगा. मगर वेस्टइंडीज की टीम जानती है घरेलू परिस्थिति में भारत काफी मजबूत है. उन्हें उन्हीं के घर में हराया एक बड़ा चुनौती होगी.

शे होप और ब्रैंडन किंग की जोड़ी को भारते के खिलाफ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं वेस्टइंडीज ने 27 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को भी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बुलाया है. ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के लिए लिए लगातार टी-20 फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने मुल्क के लिए 4 वनडे मैच खेले है. जिसमें केवल 97 रन ही बनाए. वहीं एक अनुभवी बल्लेबाज जिन्होंनें 86 मैच खेले है, जिसमें धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 3698 रन अपने खाते में जोड़े हैं. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को कई मैच भी जिताये हैं. जिनको भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.

Tagged:

team india Mayank Agrawal Rohit Sharma IND vs WI IND vs WI ODI Sereis 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर