IND vs WI: भारतीय खेमे में कोरोना अटैक के बाद इस खिलाड़ी की हुई Team India में एंट्री, डेढ़ साल पहले खेला था आखिरी ODI मैच
Published - 03 Feb 2022, 05:36 AM

Table of Contents
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. उससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के लिए एक काफी बुरी खबर सामने आई. दरअसल टीम के 4 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप सा मच गया. संक्रमित खिलाड़ियों में, सलामी बल्ल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) है.
डेढ़ साल बाद हुई मयंक की वापसी
शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और बाकी खिलाड़ी, जो पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके इस (IND vs WI) वनडे सीरीज में खेलने पर शंशय बना हुआ है. जब तक यह खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाता है, तब तक टीम प्रबंधन कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय टीम मेनेजमेंट ने ताबड़तोड़ ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को टीम में शामिल कर लिया है. मयंक अग्रवाल की लगभग डेढ़ साल के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है. मयंक ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
प्लेइंग-11 में मौका मिलने के कम है चांस
मयंक को टीम में शामिल तो किया गया है. लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिले, इसकी चांस काफी कम है. उम्मीद जताई जा रही है कि, सीरीज (IND vs WI) के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान (Shahrukh Khan), आर साई किशोर (R Sai Kishore) और ऋषि धवन (Rishi Dhawan) में से भी किसी को मौका दिया जा सकता है.
वही इस सीरीज में वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं. मयंक अग्रवाल ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. तब से अभी तक उन्होंने केवल 5 वनडे मैच ही खेले है और 86 रन बनाए है.
IND vs WI वनडे सीरीज, टीम इंडिया स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मयंक अग्रवाल।
Tagged:
Mayank Agrawal shreyas iyer NAVDEEP SAINI Shahrukh Khan shikhar dhawan IND vs WI Rishi Dhawan Venktesh Iyer Ruturaj Gayakwad