IND vs WI: एक बार फिर मैदान पर उतरेगी कुल्चा की जोड़ी, रोहित शर्मा ने सीरीज से पहले दिया बयान

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर के सीरीज को शुरू होने में अब केवल 1 दिन बाकी रह गया है. सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम (Modi Stadium) में वनडे मैच के साथ होगी. चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरा मिस करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी के लिए तैयार है. बतौर नियमित कप्तान यह उनकी पहली वनडे सीरीज होगी. जिसके बाद मैच शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम सिलेक्शन को लेकर कुछ बड़े बयान दिए हैं.

कुलदीप और चहल दिखेंगे एक साथ

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में एकबार फिर से युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की स्पिन जोड़ी की वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवि अश्विन अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए, जिसके बाद कुलदीप को लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में मौका दिया गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि, क्या इस ख़ास स्पिन जोड़ी को IND vs WI पहले वनडे में एकसाथ खेलने का मौका मिलेगा. इसको लेकर कप्तान रोहित ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा,

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने पहले हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है और काफी प्रभाव डाला है. कुछ खराब वक़्त ने इस जोड़ी को लगा कर दिया है. लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि मैं उन्हें एक साथ वापस लाऊं.

हम कुलदीप यादव को सेट होने का समय देना चाहते हैं: रोहित शर्मा

IND vs WI

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए पिछला कुछ साल अच्छा नहीं रहा है. खराब फॉर्म से जूझने के बाद कुलदीप आईपीएल 2021 में अभ्यास सत्र के दौरान अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. जिसके बाद उनके घुटनों की सर्जरी हुई. और उन्हें काफी लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. हालाँकि साउथ अफ्रीका दौरे पर अश्विन के खराब प्रदर्शन के बाद कुलदीप को वेस्टइंडीज सीरीज (IND vs WI) के लिए टीम इंडिया में वापस शामिल किया गया है. कुलदीप के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

हम कुलदीप यादव को सेट होने का समय देना चाहते हैं. वह लंबे समय से नहीं खेले हैं. इसे सावधानी से संभालना महत्वपूर्ण है. उसे अपनी लय वापस लाने के लिए काफी मैच खेलने होंगे.

team india Rohit Sharma kuldeep yadav Yuzvendra Chahal IND vs WI