दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI फिक्स, जसप्रीत-साई बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री

Published - 05 Oct 2025, 03:37 PM | Updated - 05 Oct 2025, 03:43 PM

IND vs WI

IND vs WI: अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ मिली पारी और 140 रनों की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया की नजर अब क्लीन स्वीप पर है। ऐसे में चयनकर्ता भी कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते। इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने दिल्ली टेस्ट को लेकर प्लेइंग इलेवन भी लगभग तैयार कर ली है।

सूत्रों की मानें तो दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव के तहत जसप्रीत बुमराह और साईं सुदर्शन को बाहर कर टीम संयोजन के मुताबित दो अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। प्रशंसक भी उत्सुक हैं कि इस परिवर्तन के साथ टीम क्या कारनामा करती है।

IND vs WI : दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI फिक्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला (IND vs WI) में जीत से शुरुआत के बाद अब भारतीय टीम की नजरें दिल्ली टेस्ट में भी जीत हासिल करने की होंगी। टीम इंडिया की कोशिश है कि इस सीरीज को जीतकर वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतर प्वाइंट हासिल करे। इसीलिए लगातार टीम संयोजन को लेकर बदलाव किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में टीम मैनेजमेंट ने दो और बदलाव के संकेत दिए हैं जो दिल्ली के टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिलेंगे। इसमें सबसे बड़ा नाम जसप्रीम बुमराह का हो सकता है, जिन्हें वर्कलोड की वजह से आराम दिया जा सकता है। एशिया कप 2025 से ही वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी और पहली पारी में तीन विकेट चटकाए थे।

वहीं दूसरे खिलाड़ी के तौर पर साई सुदर्शन बदलाव के क्रम में टीम से बाहर हो सकते हैं। उन्हें रन बनाने में हो रही मुश्किल को देखते हुए टीम मैंनेजमेंट यह फैसला कर सकता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 19 गेंद में 9 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम का आधिकारिक ऐलान, 30 से कम उम्र वाले 9 खिलाड़ियों को मिला मौका

इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए साई सुदर्शन को पहले मैच में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और उन्हें टीम से बाहर कर उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाल देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।

देवदत्त पडिक्कल ने बीते कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को खास प्रभावित किया है। इस दौरान वह महाराजा टी20 ट्रॉफी में 12 पारियों में 449 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिसमें हुबली टाइगर्स के लिए नाबाद 99 रन भी शामिल हैं। वहीं दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। जो उनके शानदार फॉर्म को बताता है।

वहीं, इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शऩ करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है क्योंकि दूसरे टेस्ट से बुमराह को आराम दिया जा सकता है। खासकर पांचवे और आखिरी टेस्ट में कृष्णा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए 8 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही वो बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह बना सकते हैं।

IND vs WI : दिल्ली टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और नीतीश कुमार रेड्डी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गिल (कप्तान), जडेजा (उपकप्तान), अक्षर, रेड्डी…

Tagged:

team india devdutt padikkal jasprit bumrah Sai Sudarshan IND vs WI Prasidh Krishna west-indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू होगा।