भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया का जलवा एक बार फिर कायम रहा. टॉस जीतकर कप्तान निकोलस पूरन ने गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय टीम ने अपने 3 अहम विकेट 45 रन के अंदर गंवा दिया था. यहां से टीम की पारी को केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने संभाला. जिनके योगदान के चलते भारत ने कैरेबियाई के सामने 237 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा.
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने किया निराश
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने संभाला. ये पहली बार था जब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ओपनिंग करने उतरे थे. लेकिन, हिटमैन का ये एक्सपेरीमेंट ज्यादा सफल नहीं हो सका. रोहित शर्मा सिर्फ आज महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.
इसके बाद भारतीय पारी का जिम्मा विराट कोहली और पंत के कंधों पर था. लेकिन, ये दोनों ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. ऋषभ पंत शुरूआत से ही अटैकिंग अंदाज में खेलने की कोशिश कर रहे थे जिसका नतीजा ये हुआ कि वो सिर्फ 18 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने. उनका शिकार ओडीयन स्मिथ ने किया. इसके बाद कोहली भी 18 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल और सूर्या की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 237 रन का खड़ा किया था लक्ष्य
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमाकर यादव ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई और भारतीय टीम का स्कोर भी 150 के पास पहुंचा. लेकिन, गलत तालमेल के कारण केएल राहुल 49 रन बनाकर रनआउट का शिकार हुए. इस दौरान सूर्या क्रीज पर जमे रहे. वाशिंगटन के साथ मिलकर उन्होंने 64 रन की पारी खेली और मैच फिनिश किए बिना स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में एलन गेंद पर आउट हो गए.
यहां से सुंदर ने हुड्डा के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया और 24 रन बनाकर विकेट दे बैठे. वहीं हुड्डा आखिर के 1 ओवर से पहले 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा ठाकुर 8, सिराज 3 चहल 11 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कैरेबियाई टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अल्जारी जोसेफ और स्मिथ ने लिए. दोनों को 2-2 सफलता मिला. जबकि कीमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबिएन एलन को 1-1 कामयाबी हाल लगी. भारत ने जीत के लिए विंडीज के सामने 237 रन का लक्ष्य दिया था.
अच्छी शुरूआत का कैरेबियाई टीम नहीं उठा सकी फायदा
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए सीरीज के करो या मरो वाले मुकाबले में 237 रन के जवाब में उतरी मेहमान टीम ने शुरूआत अच्छी की लेकिन, ये आगाज ज्यादा देर तक सही नहीं चल सका. सलामी जोड़ी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा. उन्होंने पहले ब्रेंडम किंग को 18 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद डैरेन ब्रावो को आते ही खाता खोलकर वापस जाना पड़ा. वहीं शाई होप को युजवेंद्र चहन ने अपनी फिरकी में फंसाया. पोलार्ड की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने उतरे पूरन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.
पहले मैच में 57 रन की पारी खेलने वाले जेसन होल्डर दूसरे मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की स्पेल का शिकार हुए. हालांकि शमार ब्रूक्स ने अच्छी पारी खेली. मध्यक्रम में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई. लेकिन, दीपक हुड्डा ने अपने ओवर की पहली ही स्पेल में उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 44 रन बनाकर वो अपना कैच दे बैठे. इसके बाद अकील हुसैन ने मोर्चा संभाला लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सके और 34 रन बनाकर ठाकुर शिकार हुए.
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए इस सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए. उन्होंने टीम इंडिया 4 महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं. वहीं शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा के हाथ 1-1 सफलता लगी. जबकि वाशिंगटन के हाथ एक कामयाबी लगी. टीम इंडिया ने विंडीज को 193 रन पर ही रोक दिया था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है.