IND vs WI, HEAD TO HEAD: वेस्टइंडीज की टीम आंकड़ों में भारत से काफी आगे, ये STATS आपकों भी कर देंगे हैरान
Published - 30 Sep 2025, 01:13 PM | Updated - 30 Sep 2025, 01:17 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत दो अक्टूबर से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। साल 2018 के बाद यह पहला मौका है जब भारत कैरेबियन टीम (IND vs WI) की मेहमान नवाजी करता नजर आएगा। ले
किन, उससे पहले एक नजर भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हेड टू हेड आंकड़ों पर डालते हैं। आपको बता हैं कि हेड टू हेड स्टेट्स आपको बिल्कुल हैरान कर देंगे, क्योंकि यहां पर पलड़ा टीम इंडिया का नहीं बल्कि वेस्टइंडीज टीम का भारी है।
IND vs WI: आंकड़ों पर वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट साल 1948 में खेला गया था, जबकि भारत को पहली जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1971 में मिली थी। अब तक टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया और वेस्टइं1डीज के बीच कुल 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 23 मैच जीतने का मौका मिला है तो वेस्टइंडीज (IND vs WI) टीम ने 30 बार विजय प्राप्त की है। जबकि 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
वहीं, साल 1948 से 2018 के बीच भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कुल 47 मैच खेले हैं, जिसमें 13 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं तो 14 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 20 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत पर वेस्टइंडीज का दबदबा शुरुआत से ही रहा है, लेकिन बीते तीन दशक से भारत का पलड़ा कैरेबियाई टीम पर काफी भारी रहा है।
21 साल से नहीं हारा भारत
वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने भारत को पिछले 21 वर्षों से टेस्ट मैच नहीं हराया है। एक समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाने वाली वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट साल 2002 में जीता था, तब भारत को सबिना पार्क में खेले मुकाबले में हार मिली थी।
तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 मैचों में भारत (IND vs WI) जीता है तो 9 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
भारत ने आखिरी बार साल 2023 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट को 318 रन और दूसरे में 257 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार भारत का दौरा कर रही वेस्टइंडीज टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत ने किया था 25 साल इंतजार
एक समय था जब वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम को विश्व की सबसे मजबूत टीम माना जाता था। 1960 से 1990 तक विश्व क्रिकेट में सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का डंका बजा करता था तो किसी भी परिस्थिति में जाकर विपक्षी टीम को हराने में पूर्ण सक्षम हुए करती थी। साथ ही कैरेबियाई टीम ने विश्व क्रिकेट को महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, सर गारफील्ड सोबर्स, ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड, कर्टली एम्ब्रोस, कोर्टनी वॉल्श जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी दिए हैं।
यही कारण है कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के लिए 25 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था। भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट साल 1948 में खेला था, जबकि भारत को पहली जीत साल 1971 में जाकर मिली थी। वहीं, भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए शुरुआती पांच टेस्ट मैचों में इंडिया ने सिर्फ पांच जीते थे तो 18 मैचों में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी। जबकि अन्य मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।
वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा वेस्टइंडीज
वर्तमान वेस्टइंडीज टीम फिलहाल अपना अस्तित्व और वर्चवस्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। जिस टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत जैसी टीमें मुश्किले से जीता करती थीं।
अब वही टीम नेपाल, बांग्लादेश जैसी टीमों से हार का सामना कर रही है। कैरेबियाई क्रिकेट टीम (IND vs WI) की वर्तमान स्थिति को देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह टीम अब अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है।
जो टीम एक समय क्रिकेट पर राज किया करती थी, जिस टीम ने साल 1975 और 1979 के विश्व कप बैक टू बैक जीते और 1983 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी, अब वही टीम क्रिकेट के पन्नों में कहीं गुम हो चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2018 के बाद भारत आ रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (IND vs WI) कैसा प्रदर्शन करने में सफल होती है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर