IND vs WI: T20 सीरीज के आखिरी दो मैचों पर मंडराए खतरे के बादल, वीजा को लेकर जारी हुआ सस्पेंशन, जानिए पूरा मामला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs WI 2022

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. जिन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बता दें कि इस सीरीज के दोनों मुकाबले 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा में आयोजित होने हैं. जिसके लिए अभी तक यूएस से वीजा नहीं मिलने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं उससे पहले सीरीज का दूसरा मैच आज त्रिनिडाड में खेला जाना है और तीसरा मैच 2 अगस्त को इसी वेन्यू पर आयोजित होगा.

अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे आखिरी के दोनों मुकाबले

IND vs WI 2022 IND vs WI 2022

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (1 अगस्त) खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. वहीं इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने वाले आखिरी दोनों मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है.

क्रिकबज के खबर के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यूएस वीजा अभी तक आया नहीं है. जिसके लिए सीडब्ल्यूआई को एक आल्टरनेट प्लान तैयार रखना होगा. फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क मैदान पर ये दोनों मैच खेले जाने हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों के अभी तक वीजा डॉक्यूमेंट्स ही नहीं आए हैं. जिसके चलते यूएस वीजा में देरी का कारण माना जा रहा है.

IND vs WI के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर

Suryakumar Yadav And Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है. वहीं दूसरे मुकाबले में रोहित एंड कंपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे. जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी की पूरी कोशिश करेगी.

पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बरसा था. उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में आगे बढ़ना चाहेगी और विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेगी. अगर भारत यह मैच जीतता है तो वेस्टइंडीज पर यह टीम इंडिया की 15वीं जीत होगी. वहीं वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है.

team india Rohit Sharma IND vs WI IND vs WI 2nd ODI 2022