VIDEO: धवन और अय्यर ने कोरोना से उबरकर की वापसी, टीम में वापसी के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

Published - 09 Feb 2022, 10:48 AM

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है. लेकिन उससे पहले आज टीम इंडिया (Team India) के लिए एक काफी खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रुतुराज गायकवाड (Ruturaj gayakwad) कोरोना संक्रमित हो गए थे. लेकिन अब धवन और अय्यर इससे उबर चूके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अब ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते हुए नजर आए हैं.

धवन और अय्यर की हुई ट्रेनिंग कैम्प में वापसी

दुसरे (IND vs WI) वनडे मैच से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने कोविड से उबरने के बाद की समस्याओं और अपने पहले ट्रेनिंग के बारे में बात की है. उससे पहले बीसीसीआई ने कूछ तस्वीरें पोस्ट की थी. जिसमें इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद धवन इस सीरीज (IND vs WI) में वापसी करने की लिए बेताब है. उन्होंने कहा,

7-8 दिनों के बाद अपने कमरे से बाहर आना वास्तव में अच्छा लगता है. टीम के साथ फिर से ट्रेनिंग करना शानदार अहसास है. हम अभ्यास के पहले दिन बहुत अधिक एक्सरसाइज नहीं करने के प्रति सचेत थे.

क्या तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह?

IND vs WI

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ-साथ युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी अब कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद इस सीरीज में उनसे एक बेहतर वापसी की उम्मीद है. अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि, 11 फरवरी को खेले जाने वाले (IND vs WI) आखिरी वनडे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल पाती है या नहीं. उससे पहले अय्यर ने कहा,

हमें तीन राउंड के लिए जाने के लिए कहा गया था. शुरू में तो यह बहुत मुश्किल था लेकिन उसके बाद फेफड़े खुल गए. मैंने छोटे अभ्यास के साथ शुरुआत की और फिर अपने थ्रो डाउन विशेषज्ञों से कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहा और फिर बल्लेबाजी करते हुए गति बढ़ाई.

Tagged:

team india shreyas iyer bcci shikhar dhawan IND vs WI Ruturaj Gayakwad