IND vs WI: प्लेइंग-XI में इन दो खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने पर भड़के फैंस, लगाई ट्विटर पर रोहित की क्लास

Published - 06 Feb 2022, 09:25 AM

IND vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचो की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में शुरू हो गया है. चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरा मिस करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी की है. बतौर नियमित कप्तान यह IND vs WI उनकी पहली वनडे सीरीज है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी में यहाँ आई है. टॉस की बाजी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीती और उन्होंने ओस की स्थिति को ध्यान में रखने हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दीपक हुड्डा का हुआ डेब्यू, कुलदीप-चाहर को किया नजरअंदाज

IND vs WI

शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और बाकी खिलाड़ी, जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके IND vs WI वनडे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है. जब तक यह खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाते हैं, तब तक टीम प्रबंधन कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. जिसके बाद आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को उनका डेब्यू करने का मौका दिया है.

टीम इंडिया (Team India) इस मैच में 6 बल्ल्लेबाज और 5 गेंदबाज के साथ उतरी है. रोहित के साथ ओपेनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन (Ishan Kishan) के कंधों पर रहेगी. वहीं आज इस पहले की प्लेइंग-11 में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को शामिल नहीं किया गया है. चाहर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी इस टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. जिसके बाद दीपक चाहर को टीम में शामिल नहीं करने के ऊपर कई सवाल किये.

ट्विटर पर भड़के फैंस

https://twitter.com/Kalmdown_Krish/status/1490243471591895040?s=20&t=-7HCu845W7dNCJWqlw02FA

https://twitter.com/Vijay_Kohli__18/status/1490230125866393601?s=20&t=-7HCu845W7dNCJWqlw02FA

https://twitter.com/SaiKingkohli/status/1490228733415866369?s=20&t=-7HCu845W7dNCJWqlw02FA

https://twitter.com/IndianGuppyFC/status/1490229194978377731?s=20&t=-7HCu845W7dNCJWqlw02FA

https://twitter.com/HariHp420/status/1490244471124271108?s=20&t=-7HCu845W7dNCJWqlw02FA

Tagged:

ISHAN KISHAN deepak chahar IND vs WI kuldeep yadav Rohit Sharma team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.