IND vs WI, DAY-2: 45 चौके 8 छक्के, कुछ ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल, राहुल-जुरेल के शतकों से टीम इंडिया ने कसा शिकंजा
Published - 04 Oct 2025, 08:42 AM | Updated - 04 Oct 2025, 08:49 AM

Table of Contents
भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने अपना मज़बूत दबदबा दिखाया है।
दूसरे दिन (IND vs WI) का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ पर 286 रनों की विशाल बढ़त बना ली। यह प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की संयुक्त मेहनत का नतीजा रहा।
IND vs WI: भारतीय बल्लेबाजों की धमाकेदार वापसी
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 38 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए थे और तब टीम अभी 41 रनों से पीछे थी। उस समय क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद थे। जहां गिल 18 रन पर नाबाद थे, वहीं राहुल 53 रन बनाकर डटे हुए थे।
दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। राहुल ने शतक पूरा किया और 100 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए 50 रन बनाए।
ध्रुव जुरेल का यादगार शतक
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह उनके करियर का पहला टेस्ट शतक रहा, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। उनकी पारी में 15 चौके शामिल रहे और उन्होंने हर मौके पर गेंदबाजों को दबाव बनाये
रखा।
भारत के तीन बल्लेबाज़ों ने लगाए शतक
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने अपने-अपने शतक जड़े, वहीं रविंद्र जडेजा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जडेजा ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए और आज अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs WI: पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जड़े 45 चौके और 8 छक्के
पहले टेस्ट (IND vs WI) में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक 45 चौके और 8 छक्के जड़े। टीम के लिए सबसे ज़्यादा चौके विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेले ने लगाए, जिन्होंने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके शामिल किए। वहीं छक्कों के मामले में रविंद्र जडेजा सबसे आगे रहे। उन्होंने अकेले ही 5 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।
गौर करने वाली बात यह रही कि पहले दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाज़ केवल चौकों तक ही सीमित रहे थे। उस समय उन्होंने 14 चौके तो लगाए थे, लेकिन कोई भी छक्का नहीं आया था।
IND vs WI: वेस्टइंडीज़ पर दबाव
पहले टेस्ट (IND vs WI) में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नज़र आए। जायडेन सियल्स, जोमेल वारिकन ,खैरी पीयर और कप्तान रॉस्टन चेस को विकेट जरूर मिले, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार रन बनाकर उन पर दबाव बनाए रखा।
दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 128 ओवर में 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए और 286 रनों की विशाल लीड ले ली। अब तीसरे दिन वेस्टइंडीज़ की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वे फॉलो-ऑन से बच सकें और मुकाबले में वापसी कर सकें।