IND vs WI: BCCI ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन गिल कप्तान, केएल उपकप्तान
Published - 04 Oct 2025, 01:59 PM | Updated - 04 Oct 2025, 02:25 PM

Table of Contents
IND vs WI: अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है, क्योंकि जहां वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे तो भारत ने 448 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया था।
अब दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज (IND vs WI) की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। जबकि इसी बीच बीसीसीआई के द्वारा दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई है। दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान होंगे तो केएल राहुल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
IND vs WI: दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा मैच
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच श्रृंखला का दूसरा मुकाबला राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी।
उम्मीद की जा रही है कि भारी संख्या में यह मुकाबला देखने के लिए दर्शक मैदान पर पहुंच सकते हैं, क्योंकि काफी लंबे समय से दिल्ली में कोई इंटरनेशनल मैच आयोजित नहीं किया गया है।
बता दें कि, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जा रही है, जहां पर बल्लेबाज रनों की वर्षा कर सकते हैं।
शुभमन संभालेंगे टीम की कमान
युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब गिल भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को लीड कर रहे हैं। इनसे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था।
उस श्रृंखला में भारत (IND vs WI) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो की बराबरी पर सीरीज को समाप्त किया था, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब गिल दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
जडेजा को मिल सकता है आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोकने वाले उप कप्तान रवींद्र जडेजा को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। दरअसल, टीम इंडिया के वर्तमान में सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहली बार टीम इंडिया (IND vs WI) की टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
लेकिन उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को मैनेज करने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह केएल राहुल को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि, इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट में पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ही उप कप्तान की भूमिका में नजर आए थे। ऐसे में उन्हें अब आधिकारिक तौर पर यह पद सौंपा जा सकता है।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (उप कप्तान), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर