4 ओपनिंग बल्लेबाजों की आखिर जरूरत क्या है, राजनीति से बनी टीम इंडिया, इस बदलाव को देख आप भी पीट लेंगे माथा

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI did a huge blunder by picking 4 opening batsman in test team for west indies tour

IND vs WI: बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को पहली बार मौका दिया। टीम का सिलेक्शन यह संकेत देता है कि टीम प्रबंधन ने परिवर्तन शुरू कर दिया है, लेकिन हर कोई इस टेस्ट टीम में चयन को लेकर खुश नहीं है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं से सवाल उठा रहे हैं.

IND vs WI टेस्ट सीरीज को लेकर हुए सिलेक्शन पर वसीम जाफर ने उठाया सवाल

publive-image

इस कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर नाराजगी जताई है और चयनकर्ताओं से तीन सवाल दागे हैं, जिनका जवाब देना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा। वसीम जाफर ने पहले टेस्ट टीम में चार ओपनर्स के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, टेस्ट टीम में चार ओपनर चुनने की क्या जरूरत थी? इसके बजाय, आप मध्य क्रम में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में सरफराज खान को चुन सकते थे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा और शुबमन गिल के अलावा यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में चुना गया है।

गायकवाड़ अचानक लाइन में कैसे आ गए?

Wasim Jaffer

वसीम जाफर ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज चुनी गई टीम इंडिया पर अपने दूसरे सवाल में पूछा , "अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, क्या उनका चयन सिर्फ इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने आईपीएल नहीं खेला? ऋतुराज गायकवाड़ अचानक लाइन में कैसे आ गए? हाल के रणजी ट्रॉफी सीज़न में पांचाल का औसत 1000 से अधिक था।

शमी को क्यों दिया गया आराम?

Mohammed Shami

वसीम जाफर का तीसरा सवाल मोहम्मद शमी से जुड़ा है. उन्होंने कहा, 'मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला हैरान करने वाला है, उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया है. मुझे लगता है कि शमी एक ऐसा गेंदबाज है जो जितना अधिक खेलेगा उतना ही बेहतर होता जाएगा। मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया. उन्हें WTC फाइनल में खेलते हुए देखा गया था.

वेस्टइंडीज दौरे से होगी WTC फाइनल के अगले चक्र की शुरुआत

गौरतलब हो कि भारत अपना अगला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू। बता दें टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने ही दोस्त की पीठ में घोपा छुरा, अचानक तीनों फॉर्मेट से निकाला बाहर, 15 बार रह चुका है मैन ऑफ द मैच

wasim jaffer yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad IND vs WI