भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ओपनर सभी मैचों से हुआ बाहर
Published - 01 Oct 2025, 11:47 AM | Updated - 01 Oct 2025, 11:53 AM

Table of Contents
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज खेलने के लिए तैयार है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है।
लेकिन भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है। एक खूंखार सलामी बल्लेबाज टीम से बाहर हो गया है। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।
IND vs WI सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) की अगुवाई करने वाली है। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल ही करते दिखाई देंगे। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो मैचों (IND vs WI) की इस सीरीज से पहले एक खूंखार बल्लेबाज टीम से अलग हो गया है। लेकिन यहां पर हम भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
यहां पर हम बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार के बारे में बात कर रहे हैं। वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज यूएई में खेली जानी है। जिसके मैच 2 अक्टूबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
इस वजह से हुए सौम्य सरकार बाहर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs WI) भारत में और अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज शारजां में खेली जानी है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते सीरीज से चूक भी सकते हैं।
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बल्लेबाज सौम्य सरकार के वीजा संबंधी जटिलताओं के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से चूकने की संभावना है। क्रिकबज की रिपोर्ट कहती है कि,
"अब तक उन्हें (सौम्य सरकार) वीजा (यूएई के लिए) नहीं मिला है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर हमें कल यह (वीजा) मिल जाता है तो वह जल्द से जल्द उड़ान भरेंगे।"
कैसा रहा है सौम्य सरकार का प्रदर्शन
बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार ने अपने देश के लिए 16 टेस्ट, 76 वनडे और 87 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 831 रन, वनडे में 2198 रन और टी-20 में 1462 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक कुल 4 शतक लगाए हैं। सौम्य सरकार ने एनसीएल टी20 में दमदार प्रदर्शन करके अपने पहले दो मैचों में 63 और 45 रन बनाए।
2 अक्टूबर से होगी IND vs WI सीरीज की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच (IND vs WI) में भी 2 अक्टूबर से ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। वहीं, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में तीन मैचो की टी-20 सीरीज की शुरुआत भी 2 अक्टूबर से होगी।
टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल करने वाले हैं। भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज ये सीरीज काफी अहम है। टीम इंडिया ने इस चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है।
ये भी पढ़ें- अपनी पत्नी को बीच मैदान पर डांटते-हड़काते नजर आए कोच गंभीर, कैमरे में सब कुछ हुआ रिकॉर्ड
Tagged:
IND vs WI bangladesh cricket team BAN vs AFG cricket news Soumya Sarkar Bangladesh vs Afghanistanऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर