IND VS WI: WTC फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम इस साल वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. वहीं, एक खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड से वापस आएगा। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।
अर्शदीप सिंह को IND VS WI T20 सीरीज में जगह मिलेगी
मालूम हो कि भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने 12 जून को केंट और सरे के बीच मैच में अपना काउंटी डेब्यू किया। वहां भी अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके लिए वह काउंटी चैंपियनशिप छोड़कर वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
अर्शदीप सिंह का करियर
गौरतलब हो कि साल 2022 में अर्शदीप सिंह ने टी20 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने अपनी महानता से सभी को प्रभावित किया। अर्शदीप सिंह का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड है। अर्शदीप सिंह ने अब तक कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.78 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैच में 17 विकेट लिए।
कब शुरू होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
3 अगस्त, पहला टी20, त्रिनिदाद
6 अगस्त, दूसरा टी20, गुयाना
8 अगस्त, तीसरा टी20, गुयाना
12 अगस्त, चौथा टी20, फ्लोरिडा
13 अगस्त, पांचवां टी20, फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज