भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम को एक और झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर

Published - 30 Sep 2025, 09:46 AM | Updated - 30 Sep 2025, 09:59 AM

IND Vs WI Another Blow To Team Before Start Of India West Indies Test Series Now This Player Is Out Of Entire Series

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। ये आगामी टेस्ट श्रृंखला भारत में ही आयोजित होने वाली है। इंग्लैंड सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद अब शुभमन गिल के पास कैरेबियाई देश से जीतने की चुनौती है।

लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs WI) शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक बेहद अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है। पूरी सीरीज में अब ये खिलाड़ी खेलता दिखाई नहीं देगा, जोकि जीत के लिहाज से निराशाजनक फैसला हो सकता है।

ये भी पढ़ें- "उनकी वजह से ही...." युवराज सिंह नहीं, बल्कि इस शख्स को दिया अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपने विस्फोटक प्रदर्शन का श्रेय

ये खिलाड़ी हुआ IND vs WI सीरीज से पहले चोटिल

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) का आगाज करने वाली है। लेकिन इस आगामी श्रृंखला से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज स्क्वाड में शामिल अहम खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ को टीम से बाहर होना पड़ा है।

अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) कैरेबियाई क्रिकेट टीम के अहम गेंदबाज हैं। उनका टीम से बाहर होना, भारत के खिलाफ टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। बताते चलें, भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इसी सीरीज से टीम की कमान को संभाला है। अब विदेशी धरती पर सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया भारत में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से काफी अहम है।

IND vs WI टेस्ट सीरीज से इंजरी की वजह से अल्जारी हुए बाहर

वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph Injured) इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कैरेबियाई टीम के खूंखार गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के कुछ समय पहले ही लोवर बैक में दर्द हुआ था।

इस बात से वो काफी असहज हो गए थे, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है कि अल्जारी जोसेफ की पहले से ठीक हो चुकी चोट दोबारा से परेशानी देने लगी है। इसी वजह से वो टीम से बाहर हो गए हैं।

23 के जेडियाह ब्लेड्स को किया गया टीम में शामिल

टीम इंडिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) में अल्जारी जोसेफ के स्थान पर जेडियाह ब्लेड्स को टीम में स्थान दिया गया है। जेडियाह ब्लेड्स (Jediah Blades) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका अभी तक नहीं मिला है। उनके पास कुल 7 इंटरनेशनल मैचों को खेलने का अनुभव है। जेडियाह ब्लेड्स नेपाल के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं।

जोकि 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। इसके बाद वो कैरेबियाई टेस्ट टीम ता हिस्सा होंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से खुलासा किया कि अल्जारी जोसेफ को रिप्लेस करने के लिए पहले ऑलराउंडर जेसन होल्डर से संपर्क साधा गया था, लेकिन वो मेडिकल जांच के कारण टीम से नहीं जुड़ सके।

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा है भारत का 15 सदस्यीय दल

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

IND vs WI: वेस्टइंडीज का ऐसा है 15 सदस्यीय दल

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स.

ये भी पढ़ें- "मैंने उनसे बात की थी..." तिलक वर्मा ने अपनी तूफ़ानी पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट

Tagged:

team india IND vs WI west indies cricket team cricket news Alzarri Joseph India vs West Indies
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।