IND vs WI: T20 सीरीज से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब दर्शकों के शोर से गूंजेगा स्टेडियम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
75 percent fans got permission to go to Eden Gardens Stadium

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जिसे सुनकर आप भी झूम उठेंगे. 16 फरवरी को 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. कोरोना महामारी के बीच साल 2022 में भारतीय टीम पहली बार अपने घर में खेलेगी. भारत-वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाला ये मुकाबला रोमांचक भी होगा. ऐसे में फैंस के लिए क्या अच्छी खबर है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Eden Gardens Stadium

दरअसल बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री (Cricket Fans in Stadium) को लेकर अनुमति दे दी है. यानी कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दर्शक उन्हें चीयर करते हुए भी नजर आएंगे. जो फैंस के लिए वाकई लंबे समय बाद मिली बड़ी खबर है. अब स्टेडियम में खेल के साथ फैंस का शोर-गुल भी दिखाई और सुनाई देगा.

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले इस मुकाबले में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा तो नहीं होगा. लेकिन, सरकार ने इस सीरीज के लिए 75 फीसदी दर्शकों के स्टेडियम में एंट्री की इजाजत दी है. दोनों टीमों के बीच कुल 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरा मैच 18 फरवरी को और आखिरी मैच 20 फरवरी को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. राज्य सरकार की ओर से सोमवार को खेलों को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

75 फीसदी दर्शकों एंट्री की मिलेगी इजाजत

IND vs WI T20 Series 2022

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले मैच को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "सभी इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स में 75 फीसद दर्शकों की अनुमति होगी. ये तादाद स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक होगी." यानी कि इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ईडन गार्डन्स में लगभग 50000 दर्शक मैच का आनंद लाइव उठा सकेंगे.

इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर भी बीते साल नवंबर में 70 फीसदी दर्शकों को मैच के दौरान एंट्री मिली थी. उस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था. पश्चिम बंगाल सरकार के हालिया फैसले के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने सीएम का आभार प्रकट किया है.

सीएम ममता बनर्जी को डालमिया ने कहा शुक्रिया

IND vs WI T20

अविषेक डालमिया ने अपने बयान में कहा,

"हम इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के आभारी हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 75 फीसद दर्शकों की अनुमति देने को लेकर हम चीफ सेक्रेटरी और बंगाल सरकार का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं."

इसके साथ ही डालमिया ने यह भी कहा कि इस निर्णय से राज्य में खेलों को एक नई ऊर्जा मिलेगी. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के सफल आयोजन के बाद CAB पूरी तरह से आश्वस्त है कि वो इस बार भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का भी उतने ही मुस्तैदी से आयोजन करा सकेगा. बता दें कि ये तीनों टी20 मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

IND vs WI T20 series 2022