IND vs WI: 50 चौके एक छक्का, रहम की भीख मांगते रह गए वेस्टइंडीज गेंदबाज, जायसवाल को नहीं आया तरस
Published - 11 Oct 2025, 08:56 AM | Updated - 11 Oct 2025, 08:58 AM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है।
भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को धो डाला है। वेस्टइंडीज के गेंदबाज तरसते रहे लेकिन उन्हें तरस नहीं आया। चलिए आपको विस्तार से मैच के बारे में बताते हैं।
Yashasvi Jaiswal ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को धोया
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज से दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन ही बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया है।
इस मुकाबले में यशश्वी जायसवाल के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी चौकों की बारिश कर दी। सुदर्शन इस मुकाबले में अपना शतक बनाने से जरूर चूक गए. लेकिन 87 रनों की पारी में उन्होंने कई शानदार चौके लगाए। 87 रन बनाकर वह इस मुकाबले में आउट हुए।
जायसवाल को नहीं आया वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर तरस
इस मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट की साझेदारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 58 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन के साथ यशस्वी जायसवाल ने चौकों की झड़ी लगा दी।
यशस्वी के सामने रहम की भीख मांगते रहे वेस्टइंडीज के गेंदबाज
भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 173 रन बना लिए हैं। यशश्वी चौके लगाते रहे और वेस्टइंडीज के गेंदबाज उनसे रहम की भीख मांगते दिखाई दिए। लेकिन इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल को उनके ऊपर तरस नहीं आया और उन्होंने रन बनाना जारी रखा। जायसवाल ने इस मुकाबले में 253 गेंद का सामना करते हुए 173 रन बना लिए हैं और वह अभी भी नाबाद है। उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ेंगे।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना दिए हैं। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस वक्त 253 गेंद में 173 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके लगाए उनका स्ट्राइक रेट 66.38 का रहा।
यशस्वी जायसवाल के अलावा इस मुकाबले में साईं सुदर्शन ने 165 गेंद में 87 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 68 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन के खेल में भारत ने मजबूत स्थिति बना ली है।इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने पांचवा 150 प्लस का स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।