IND vs WI: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर Team India ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, हर जगह हो रही है वाहवाही

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs WI: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर Team India ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, हर जगह हो रही है वाहवाही

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम ने मेजबान का 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई को खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनका ये निर्णय टीम के लिए भी सही साबित हुआ. बारिश से बाधित इस मुकाबले को 36-36 ओवर का किया गया.

ऐसे में टीम इंडिया ने 225/3 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज के सामने 226 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज 25 ओवर में 136 रन बनाकर ढेर हो गई और भारत ने 119 रनों के अंतर से तीसरा वनडे भी जीत लिया.

दोनों टीमों के बीत संपन्न हुई इन तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया और फैंस के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 5 भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो सीरीज (IND vs WI) के जीत के हीरो रहे.

1. शुभमन गिल

Shubman Gill

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे. जिन्होंने तीनों ही एकदिवसीय मुकाबले में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया. पहले मुकाबले में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए गिल ने ताबड़तोड़ 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. दूसरे मुकाबले में भले ही गिल अर्धशतक (43) से चूक गए. लेकिन, उनकी ये पारी जीत में अहम भूमिका निभाई.

वहीं आखिरी वनडे मैच में भी गिल ने 7 चौके और 2 छक्कों की मदस से 98 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 119 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए मेजबान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस पूरे वनडे सीरीज में गिल ने न सिर्फ अपने बल्ले से फैंस को एंटरटेन किया बल्कि टीम इंडिया के जीत में खास योगदान भी दिया.

2. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer back to back half century

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आता है, जो टीम इंडिया के लिए तीनों वनडे मैचों में एक अहम पारी खेली. हालांकि तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए लेकिन, श्रृंखला में अय्यर की तीनों पारियां सही वक्त पर आईं, जो जीत के लिहाज से खास रहीं.

शुरूआती लगातार दोनों वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा. खासकर दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रेयस अय्यर ने तब एक बड़ी और अहम पारी खेली जब वाकई भारत को एक खास इनिंग की दरकार थी. उन्होंने 63 रन बनाते हुए टीम का मोर्चा संभाला जिसकी बदौलत टीम इंडिया 113 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकी थी.

इस दौरान उनका साथ संजू सैमसन ने दिया था और एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था. अय्यर ने आखिरी मुकाबले में भी गिल के साथ मिलकर 44 रन बनाए थे. हालांकि तीनों मुकाबले में उनके बल्ले से निकली ये पारियां काफी धीमी रही. लेकिन, जीत के मुताबिक जरूरी और अहम रहीं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अय्यर भी वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ इस सीरीज में जीत के दूसरे सबसे बड़े हीरो रहे.

3. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ खेली गई इन 3 मैचों की वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई थी और उन्होंने चयनकर्ताओं के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. अपनी कप्तानी में उन्होंने विंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. इस पूरी सीरीज में धवन का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा. उन्होंने जिस तरह से चिल अंदाज में टीम इंडिया का नेतृत्व किया वो काबिल-ए-तारीफ है.

कैरेबियाई सरजमीं पर सीरीज के तीनों वनडे जीतने का इतिहास तो धवन ने अपने नाम किया ही. इसके साथ ही बल्ले से भी उन्होंने अपना गब्बर अंदाज दिखाया. आखिरी मुकाबले में उन्होंने 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए.

हालांकि इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में धवन एक बड़ी पारी भले ही नहीं खेल सके थे. लेकिन, पहले मैच में ही 98 रनों आतिशी पारी खेलते हुए उन्होंने साबित कर दिया था कि उनकी प्रतिभा पर शक नहीं किया जा सकता. सीरीज के तीनों मैच में बल्ले और फैसले से प्रभावित करने में धवन कामयाब रहे और इस श्रृंखला के जीत के तीसरे सबसे बड़े हीरो रहे.

4. अक्षर पटेल

Axar Patel gave India victory by hitting a six

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से मिली इस जीत का श्रेय अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) को नहीं दिया गया तो ये वाकई नाइंसाफी होगी. क्योंकि इसके वाकई असल हकदार अक्षर पटेल हैं. अगर दूसरे अहम निर्णायक मैच में उन्होंने सही समय पर 64 रन की आतिशी पारी नहीं खेली होती तो टीम इंडिया शायद 3-0 से मेजबान टीम का क्लीन स्वीप नहीं कर पाती. इस पूरी सीरीज में भले ही गेंद से अक्षर पटेल इतना प्रभाव नहीं छोड़ सके लेकिन, बल्ले से उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसे सालों साल भुला पाना भारतीय फैंस और टीम के लिए नामुमकिन होगा.

दूसरे मुकाबले में एक समय पर वेस्टइंडीज भारत पर हावी हो चुकी थी और लगभग मुकाबला अपने पक्ष में कर चुकी थी. लेकिन, अक्षर पटेल का जादू चलना बाकी थी, जिससे शायद मेजबान टीम भी अनजान थी. ऐसे में मुश्किल परिस्थिति में अक्षर ने न सिर्फ टीम का मोर्चा संभाला बल्कि महज 35 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौको की बदौलत 64 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा पूरी सीरीज में 3 विकेट भी हासिल किए. ऐसे में जीत के चौथे सबसे बड़े हीरो ऑलराउंडर अक्षर रहे.

5. युजवेंद्र चहल

yuzvendra chahal

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ संपन्न हुई इस वनडे सीरीज के जीत के आखिरी और 5वें सबसे बड़े विजेता युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ी. हालांकि शुरूआती 2 मुकाबलों में युजी का रंग थोड़ा फीका नजर आया. लेकिन, अंतिम मुकाबले में हुई बारिश का उन्होंने जबरदस्त फायदा उठाया और .ही वजह रही कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज को महज 137 रन पर ऑलआउट कर सकी.

वेस्टइंडीज की पारी को 26वें ओवर में 137 रन पर समेटने में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 4 बड़े विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज शाई होप का पहला शिकार किया. इसके अलावा उन्होंने आखिरी के 3 विकेट बैक टू बैक लिए जो भारतीय टीम पर खतरा साबित हो सकते थे और विंडीज की पारी पर विराम लगाया और जीत में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस पूरी सीरीज में युजी ने कुल 6 विकेट चटकाए.

shikhar dhawan shreyas iyer axar patel Yuzvendra Chahal shubman gill IND vs WI ODI series 2022