IND vs WI: तीसरे T20 में पोलार्ड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में किये 4 बदलाव, युवा को मिली डेब्यू कैप
Published - 20 Feb 2022, 01:19 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में मेहमान टीम वेस्टइंडीज अपनी साख बचाने के लिए उतरने वाली है। मैच से पहले विंडीज कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डैब्यू करने का वाले हैं।
टॉस जीतकर पोलार्ड ने लिया गेंदबाजी का निर्णय
3RD T20I. West Indies won the toss and elected to field. https://t.co/e1c4fOY0JR #INDvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) तीसरे टी20 मैच में विंडीज कप्तान ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया तीसरे मैच में 4 बदलावों के साथ उतर रही है। लंबे समय से भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने हुए ऋतुराज गायकवाड को आज के मैच में प्लेइंग XI में मौका दिया गया है। वहीं आवेश खान इंटरनेशनल क्रिकेट में डैब्यू करने वाले हैं।
आवेश खान कर रहें हैं डैब्यू
दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान टीम इंडिया के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उनको भारतीय टीम की कैप सौंपी है। इस मैच में टीम इंडिया के 2 मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया था।
लेकिन अब उन्हें बायो बबल से मुक्त करते हुए छुट्टी दे दी गई है। जिसके चलते युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर को सीरीज का पहला मैच खेलने का मौका दिया है। वहीं बात करें अगर वेस्टइंडीज टीम की तो उन्होंने पिछले मैच के मुकाबले अपनी टीम में 4 बदलाव किये हैं।
क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
इस सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत का मौका नहीं दिया है। वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सिरीज में भी भारत क्लीन स्वीप करने की कगार पर है। पहले मैच में भारतीय टीम ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीता था। सूर्यकुमार यादव(34) और वेंकटेश अय्यर(24) के बीच हुई 48 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई थी।
जबकि दूसरा टी20 मुकाबला रोमांचक अंदाज में टीम इंडिया के पक्ष में खत्म हुआ था, दूसरे मैच में भारत को 8 रन से जीत मिली थी। भारत की ओर से विराट कोहली(52) और ऋषभ पंत(52) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर्स में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत – रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (W), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान
वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (W), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होती है। क्योंकि नई गेंद इस मैदान में अच्छी खासी स्विंग होती है। इसके अलावा इस मैदान की बाउन्ड्री अन्य मैदानों के मुकाबले छोटी है। लिहाजा यहां छक्के ज्यादा देखने को मिल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर औसत स्कोर 150 से 160 के बीच में रहता है।
Tagged:
IND vs WI 3rd T20 IND vs WI IND vs WI T20 Series IND vs WI T20I Series 2022 Rururaj Gaikwad