भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही है टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा. सीरीज अपने कर चुकी टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में 3-0 से क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. वहीं वेस्टइंडीज के लिए ये मैच सम्मान बचाने जैसा होगा. क्योंकि इससे पहले कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. अब टी20 सीरीज में भी कुछ यही हाल मेहमान टीम का फिर से नजर आ रहा है. ऐसे में अब अंतिम मैच अगर विंडीज टीम को जीतना है तो उसे एडी चोटी का जोर लगाना होगा.
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी कि वो अपनी कप्तानी में एक नया इतिहास रचें. लेकिन, आखिरी मैच से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. ऐसे में कई बदलाव के साथ भारतीय टीम उतरेगी और अंतिम मैच इतना आसान नहीं होगा. हालांकि भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी पर, जिसके साथ ईडन गार्डन्स में उतर सकती हैं.
Team India Opening Pair
Rohit Sharma-Ishan Kishan
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच रविवार को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर ओपनिंग के तौर पर ईशान किशन नजर आ सकते हैं. पहले और दूसरे मैच में भी इन्हीं दोनों ने टीम के लिए शुरूआत की थी. दूसरे मैच में दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने से चूक गए. ईशान किशन के बल्ले से 2 रन वहीं रोहित शर्मा ने महज 19 रन ही बना सके थे.
दूसरे मैच में फ्लॉप रहे ईशान किशन को तीसरे मैच में भी कप्तान खुद को साबित करना मौका दे सकते हैं. उम्मीद होगी अंतिम मैच में किशन अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे और भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाने में रोहित शर्मा की मदद करेंगे. इसके साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर होगी. क्योंकि आखिरी मैच में पंत को आराम दिया गया है. ऐसे में ईशान पर दो अहम जिम्मेदारियां होंगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इसी जोड़ी के साथ हिटमैन उतरना चाहेंगे.
West Indies Opening Pair
Brandon King-Kyle Mayers
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के दूसरे निर्णायक मुकाबले में विरोधी टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि तीसरे मैच में अगर सम्मान बचाना है तो खिलाड़ियों को शानदार शुरूआत करनी होगी और आखिरी तक मैच में बने रहना होगा. अंतिम मैच में भी ओपनिंग जोड़ी के तौर पर ब्रेंडम किंग और काइल मेयर्स दिखाई देंगे.
पिछले मैच में ब्रेंडम किंग ने 22 रन की पारी खेली थी. लेकिन, काइल 9 बनाकर आउट हो गए थी. जबकि दूसरे मैच में काइल मेयर्स के बल्ले से कई हिटिंग शॉट निकले थे. उन्होंने 31 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि तीसरे मैच में दोनों ही सलामी जोड़ी से उम्मीद होगी कि टीम को अच्छी शुरूआत देंगे.