IND vs WI: कुलदीप की वापसी से खुशी से झूम उठे फैंस, तो वहीं इस वजह से लगा रहे मैनेजमेंट को लताड़

Published - 11 Feb 2022, 08:19 AM

IND vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) ने शुरूआती 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम जहाँ इस मैच को जीतकर (IND vs WI) सीरीज़ मे क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश करेगी. वहीं वेस्टइंडीज सीरीज़ का अंत जीत के साथ करने उतरेगी. इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है.

टीम इंडिया में हुए 4 बड़े बदलाव

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस की बाजी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीती और पिछले मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर विश्वास रखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया ने आज के मैच में 4 बड़े बदलाव किए.

केएल राहुल, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर व शिखर धवन को वापसी का मौका मिला है। कुलदीप एक लंबे समय के बाद सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। तो वहीं धवन और श्रेयस अय्यर कोरोना से उबरकर एक्शन में नजर आएंगे।

युवा खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

IND vs WI

इन चारों की जगह, शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), दीपक चाहर (Deepak Chahar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. धवन और अय्यर कोरोना से उबरकर वापसी कर रहे हैं. वहीं, कुलदीप को भी लम्बे समय के बाद टीम में मौका मिला है.

दीपक ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में काफी प्रभावित किया था. वो अपने उस लय को यहाँ भी बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad), रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) और आवेश खान (Aavesh Khan) जैसे युवा खिलाड़ियों को अभी बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा. IND vs WI तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहाँ देखे फैन्स के कुछ मजेदार रिएक्शन

https://twitter.com/82_notout/status/1492042196228313089?s=20&t=CCTXXxEQHHPZgRGnqFHh_Q

https://twitter.com/CricCrazyJ0hns/status/1492041349402869760?s=20&t=CCTXXxEQHHPZgRGnqFHh_Q

https://twitter.com/hitarthchaudhry/status/1492045998793039872?s=20&t=CCTXXxEQHHPZgRGnqFHh_Q