IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर ODI टीम से इन 3 खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, मौके के थे हकदार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
3 Indian players ignored in ODI Series for West Indies Tour

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में भारतीय टीम को दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बुद्धवार को हुई एक बैठक के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जबकि टी20 सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है.

इस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि शिखर धवन भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन, वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे.

लेकिन, विंडीज के खिलाफ एक बार फिर से बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें फिर से भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) से दरकिनार कर दिया है.

1. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

बीसीसीआई चयनकर्ताओं की ओर से नजरअंदाज किए गए खिलाड़ियों में एक नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आता है जिन्हें वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता था. लेकिन, लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ को फिर से दूध में मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया है. पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारत की ओर से नहीं खेले हैं.

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है. हाल ही में खेली गई रणजी ट्रॉफी में भी उनकी जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली थी और शॉ ऐसे बल्लेबाजों में आते हैं जो, लिमिटेड फॉर्मेंट में अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे गायकवाड़ को मौका दिया जा रहा है.

ऐसे में हर किसी को पृथ्वी शॉ के चयन न होने से हैरानी हो रही है. आखिरी बार उन्होंने भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल जुलाई में खेला था. इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में कमबैक का मौका नहीं मिला.

2. वॉशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का आता है जिन्होंने पिछले लंबे समय से भारत के लिए लिमिटेड फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. आखिरी बार उन्हें भारत के लिए वनडे प्रारूप में इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था जिसमें उन्होंने लगभग शानदार गेंदबाजी से फैंस और मैनेजमेंट को प्रभावित किया था.

सुंदर की खास बात यह है कि वो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, आईपीएल 2022 में हुई इंजरी के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि चोट से उभरने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में बीसीसीआई चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं. आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने एक शानदार छाप छोड़ी थी. लेकिन, इसके बावजूद वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.

3. नवदीप सैनी

Navdeep saini

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर नवदीप सैनी का नाम आता है जिन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे में श्रीलंका दौरे पर पिछले साल खेलते हुए देखा था. लेकिन, इसके बाद वो सिर्फ इसी साल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी में खेलते हुए नजर आए थे.

ऐसे में उम्मीद थी कि जल्द ही उनकी भारतीय टीम में वापसी होगी. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) से भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.

नवदीप सैनी के वनडे प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 8 मुकाबले खेले हैं और 6.87 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए महज 6 विकेट झटके हैं. प्रदर्शन के नजरिए से देखें तो भले ही सैना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन, उन्हें साबित करने का मौका दिया जा सकता था.

Prithvi Shaw Washington Sundar NAVDEEP SAINI