IND vs WI: दूसरे T20I मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने चुनी गेंदबाजी, दिग्गज की हुई है वापसी, भारत को रहना होगा बचकर

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs WI 2nd T20 Toss

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी शुक्रवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। आज के मैच में भारत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की आज के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।

टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले टॉस का सिक्का उछला, तो मेहबान टीम के पक्ष में गिरा है। जहां, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। परिणामस्वरूप मेजमान टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बिना बदलाव के पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला किया। तो वहीं विंडीज टीम में एक बदलाव हुआ है। फैबियन ऐलेन की जगह जेसन होल्डर की वापसी हुई है।

Team India सीरीज में 1-0 से आगे

publive-image

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हराकर में 1-0 की बढ़त बना ली थी। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निकोलस पूरन की 61 रन की पारी के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही थी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई थी।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत - रोहित शर्मा (c), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल।

पिच रिपोर्ट

पिछले 2 दिन में इस मैदान पर ये दूसरा मैच होने वाला है। लिहाजा पिच इस मैच में धीमी हो सकती है, पहले मैच में भी गेंद थोड़ा रुक कर बल्ले पर आ रही थी। शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों की गेंद इस पिच पर हरकत जरूर करेगी। लेकिन बाद में स्पिन गेंदबाजों को इस सतह पर मदद मिलने के चांस है।

IND vs WI-T20 IND vs WI T20 Series IND vs WI 2nd T20 2022 IND vs WI 2nd T20