IND vs WI: जानिए कब-कहां और कितने बजे से देख सकते हैं 3rd ODI, वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs WI 3rd ODI where to watch 2022

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. इस आखिरी मैच का इंतजार फैंस को भी है. क्योंकि भारत की शुरूआत मेहमान टीम के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. शुरूआती 2 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है. ऐसे में कैरेबियाई टीम के पास अपना सम्मानम बचाने का आखिरी मौका है.

वहीं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. आखिरी मैच में वो 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे उतरेंगे. वहीं कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में आखिरी मैच जीतकर कैरेबियाई टीम खाता खोलने की कोशिश करेगी. ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) का आखिरी मैच कब-कहां और कितने बजे देख सकेंगे. तो हम आपकी इस समस्या को इस रिपोर्ट के जरिए दूर कर देते हैं.

कब-कहां और कितने बजे देख सकते हैं सीरीज का आखिरी मैच

India vs West Indies 3rd ODI 2022: Live Streaming

दरअसल भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाला आखिरी मैच 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का अगर आप रोमांच उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए इस मैच को लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा और इसके अलावा डिज़नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप के जरिए भी इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप उठा सकते हैं.

आपको बता दें कि ये सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच है जिसे जीतने के लिए दोनों टीमें अपना जी जान लगा देंगी. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें के ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस दौरान आप मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं और कोरोना काल में घर बैठे अपनी टीम को चीयर कर सकते हैं.

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

Team India

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अभी तक हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. पहले मैच में टीम को चेसिंग का लक्ष्य मिला तो भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की. इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अपने दिए हुए लक्ष्य को डिफेंड भी काफी शानदार तरीके किया. इन दोनों मैचों में गेंदबाजों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपना पूरा दमखम झोंक दिया.

अभी तक के दोनों मैच में भारतीयों का दबदबा रहा है. यानी टीम इंडिया का पलड़ा आखिरी मैच में भी भारी रहेगा. लेकिन, रोहित शर्मा विरोधी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेंगे.

Rohit Sharma Kieran Pollard IND vs WI 3rd ODI 2022